तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म देख फिदा हुए लोग, सेकेंड हाफ में निकल आए आंसू

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है। दर्शक इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहानी नीलेश और विधि की है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, पर बवाल तब मचता है, जब अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके प्यार पर संकट मंडराने लगता है।
फिल्म ‘धड़क 2’ को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर और अपूर्वा मेहता प्रोड्यूसर हैं। यूजर्स फिल्म की कहानी के साथ-साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसने क्या कहा, पढ़िए ट्वीट्स:
‘धड़क 2’ को ‘सैयारा’ से मिल रही टक्कर, मेकर्स ने बदली स्ट्रैटेजी
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ 14 दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। साथ में ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी रिलीज हुई है। ऐसे में देखना यह होगा कि कहानी और परफॉर्मेंस की तारीफ के बावजूद ‘धड़क 2’ कैसी कमाई करती है। ‘सैयारा’ की वजह से इन दोनों ही फिल्मों को स्क्रीन्स को लेकर काफी स्ट्रगल करना पड़ा है, पर ‘धड़क 2’ के मेकर्स ने एक नई स्ट्रैटेजी के साथ फिल्म रिलीज की है। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने ‘धड़क 2’ को एक हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने का फैसला किया। अगर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो ही स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।