मामला गंभीर है! पहले मैच में शतक के बाद यशस्वी जायसवाल को हुआ क्या है? सुनील गावस्कर ने पकड़ी कमजोरी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे पर शतक के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद वह अपने लय से भटक गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अब पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने यशस्वी की उस कमजोरी को उजागर किया है, जिसे दूर किए बिना उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल है। गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल के तकनीक पर चिंता जाहिर की है।

सोनी टीवी के ब्रॉडकास्टिंग पैनल में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने यशस्वी को लेकर कहा कि पिछले कुछ पारियों से उनके आउट होने का पैटर्न एक जैसा है। जायसवाल राउंड द विकेट से अंदर आती हुई गेंद पर फंस रहे हैं, जिसके कारण वह आउट हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जायसवाल के खेल में शायद आत्मविश्वास की कमी आ गई है। पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद हमने उसे बिल्कुल भी सहज नहीं देखा है। यही वजह है कि वह अपने फ्रंट फुट को गेंद तक पर्याप्त रूप से आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं।’

शतक से हुई थी सीरीज में यशस्वी की शुरुआत
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में धमाकेदार शुरुआत की। पहली पारी में 101 और दूसरी पारी में उन्होंने 87 रन बनाए, लेकिन इस मैच के बाद उनका फॉर्म गिर गया। पहले टेस्ट मैच के बाद पांच पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए। इसके साथ ही राउंड द विकेट से दाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ वह काफी संघर्ष करते हुए दिखे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया के लिए यह एक चिंता का विषय बन गया है।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अभी तक के उनके प्रदर्शन को देखें देखें तो उन्होंने 9 पारियों में 32.55 की औसत से सिर्फ 293 रन बनाए हैं। किसी बल्लेबाज के लिए विदेशी धरती पर इस आंकड़े को खराब तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में अपनी शुरुआत की थी उससे तुलना करें तो वह निश्चित रूप से कमतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button