न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में भारी बारिश से बाढ़, इमरजेंसी लागू

अमेरिका के पूर्वी तट पर गुरुवार को तेज तूफान और भारी बारिश से बाढ़ आ गई। जिसके बाद न्यूयॉर्क शहर और न्यू जर्सी में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। तूफान का असर न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी तक दिखा।
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में एक घंटे में 3 इंच (7.6 सेमी) तक बारिश हुई, जिससे नाले और नदियां उफान पर आ गईं। न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशनों में पानी भर गया। स्टेशन में दीवारों से पानी रिसता दिखा।
भारी बारिश के कारण पटरियां पानी में डूब गईं जिससे कई ट्रेनें और यात्री फंस गए। रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को बचाया। सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां डूब गईं, और एक्सप्रेसवे बंद करना पड़ा। वहीं न्यू जर्सी में 14 हजार से ज्यादा लोग 24 घंटे बिना बिजली के रहे।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर और आसपास के इलाकों में आपातकाल की घोषणा की है। शुक्रवार तक और बारिश की आशंका है। प्रशासन ने लोगों को यात्रा न करने और बाढ़ से बचने की सलाह दी है।
शुक्रवार तक रहेगा अलर्ट
तूफान के चलते न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वाशिंगटन और फिलाडेल्फिया के हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द या देरी से चलीं। मैरीलैंड में बाल्टीमोर के पास पानी में फंसे लोगों को बचाया गया।
मौसम विभाग ने वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया और न्यूयॉर्क शहर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। ये अलर्ट शुक्रवार तक रहेगा।
उत्तरी न्यू जर्सी से वर्जीनिया में 3 इंच प्रति घंटा बारिश की आशंका थी। कुछ जगहों पर 5 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती थी। पेनसिल्वेनिया से न्यू इंग्लैंड तक 1.5 इंच प्रति घंटा बारिश का अनुमान था, जिससे पहाड़ी इलाकों में बाढ़ का खतरा था। वर्जीनिया से मैसाचुसेट्स तक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई।
16 जुलाई को बाढ़ से दो लोगों की मौत हुई थी
16 जुलाई को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भारी बारिश से बाढ़ आई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। भारी बारिश का कारण मौसम में बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक समुद्र से उठी ठंडी हवा, गर्म, नम और अस्थिर हवा से टकराया। इसकी वजह से तूफान और तेज हो गए, जिससे एक घंटे में 2 इंच तक बारिश हुई।