जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल की जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित

जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल के जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में पिछले कार्यकारिणी समिति की बैठक के निर्देश के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा किया गया। इसके अलावा जीवनदीप समिति जिला महारानी अस्पताल से संबंधित आवश्यकता पर चर्चा किया गया।
जिसमें माइक्रोबायोलॉजिस्ट के सेवावृद्धि के संबंध में, जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब में अनुदान से प्राप्त मशीनों के रिएजेन्ट क्रय किये जाने, अस्पताल कादम्बिनी भवन में स्थापित 600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट के मरम्मत कार्य करवाये जाने, एन.आर.सी. विभाग स्थानांतरित कर शिशु विभाग प्रारंभ करने के सबंध में चर्चा किया गया। इसके अलावा महारानी अस्पताल में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के भर्ती, अस्पताल परिसर में देवांश होटल के सामने स्थापित दो दुकानों के दर निर्धारण, अस्पताल, कार्यालय एवं आवासीय परिसर हेतु जाने वाले मार्ग में सुरक्षा मानक अनुसार नवीन लोहे का दरवाजा तथा 360 डिग्री सी.सी.टी.वी. लगाये जाने के संबंध में चर्चा किया गया।
बैठक में अस्पताल ब्लड़ सेंटर के लिए शिविर फोल्डेबल डोनर काऊच क्रय करने तथा नाक, कान, गला विभाग एवं अस्थि रोग विभाग के सुचारू कार्य संचालन हेतु आवश्यक उपकरण एवं सामग्रियों के क्रय के संबंध में चर्चा किया गया। इसके अलावा अस्पताल में विभिन्न प्रकार के डाटा एन्ट्री कार्यो के सूचारू संचालन के लिए डाटा सेंटर की व्यवस्था हेतु आवश्यकता और महारानी अस्पताल में कम्प्युटर एवं प्रिंटर के मरम्मत का कार्य, अस्पताल हमर लैब में सेंपल कलेक्शन एरिया में एल्युमिनियम पार्टिशन एवं लैब के सुरक्षा हेतु चैनल गेट एवं मरीजों के सुविधा हेतु रैम्प बनवाये जाने के लिए और जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में विभिन्न आर्वतकों के भुगतान के संबंध में चर्चा किया गया। इसके साथ ही मेडिकल अपशिष्ट का बेहतर निपटान हेतु शहर के सभी नर्सिंग और अस्पतालों को निर्देशित करने के लिए सीएमएचओ को कहा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद, सीएमएचओ डॉ संजय बसाक सहित जीवनदीप समिति के अन्य सदस्य और निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।