MP Police के नशामुक्ति अभियान में छह करोड़ से अधिक लोगों के जुड़ने से विश्व रिकॉर्ड बना

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के नशे के विरुद्ध 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चले ‘नशे से दूरी-है जरूरी’ राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान में सर्वाधिक लोगों के जुड़ने का विश्व रिकॉर्ड बना है। प्रदेश के 57 जिलों के 1175 थानों द्वारा संचालित इस अभियान में लगभग 23 लाख लोगों ने प्रत्यक्ष सहभागिता और सोशल मीडिया से 6.35 करोड़ लोगों ने सहभागिता की।
शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ तथा प्रेसीडेंट संतोष शुक्ला ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा और एडीजी नारकोटिक्स केपी व्यंकटेश्वर राव से भेंट कर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस दौरान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था की जनरल सेक्रेटरी डॉ. तिथि भल्ला वह अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संतोष शक्ला ने पुलिस के इस अनूठे जन जागरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अपने उद्देश्य में सफल रहा। उन्होंने 13 सितंबर को ब्रिटिश पार्लियामेंट में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में डीजीपी मकवाणा को आमंत्रित भी किया।