भोपाल में रक्षाबंधन पर हाईटेंशन तार से झुलसा भाई:बहन के घर राखी बंधवाने आया था

भोपाल के गांधी नगर प्रताप वार्ड में रहने वाली बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आठ महीने पहले बहन भी झुलसी थी। शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने लाइन को शिफ्ट नहीं किया। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक का नाम सुभाष सेन (20) पुत्र रघुवीर सिंह सेन है। वह मूल रूप से नूरगंज रायसेन जिले का रहने वाला था। भोपाल के नरेला शंकरी में अपने मामा के घर बीते दो सालों से रह रहा था। मामा के साथ ही एक सेलून में काम करता था।

उसके जीजा विक्की ने बताया कि साला सुभाष शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे राखी बंधवाने हमारे घर आया था। पत्नी निधि ने उसे राखी बांधी इसके बाद में खाना खाने के लिए रोक लिया।

साला मेरे साथ बैठकर पहली मंजिल स्थित कमरे में बात कर रहा था। इसी बीच गुटखा थूकने के लिए बाहर छत पर गया। यहां हाईटेंशन लाइन बेहद पास से गुजरी है। जिसने साले को अपनी चपेट में लिया। घटना के समय हलकी बारिश हो रही थी। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौत हो गई। हालांकि हम उसे पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बहनी भी ठीक इसी जगह करंट की चपेट में आ चुकी

विक्की के मुताबिक पत्नी निधि भी ठीक इसी जगह करंट की चपेट में आकर झुलस चुकी है। इस घटना के बाद मैंने 13 जनवरी 2025 को सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद बिजली विभाग के लोग हमसे मिलने आए, बताया कि लाइन को शिफ्ट करने के एवज में खर्च आएगा। मैं और मोहल्ले के लोग इस खर्च को उठाने के लिए तैयार थे।

इसके बाद विभाग की ओर से शिफ्टिंग कार्य नहीं किया गया। पूछने पर कभी कोई जवाब नहीं दिया गया। विभाग की लापरवाही के चलते मेरे साले की जान गई है।

एक मिस्त्री की भी जा चुकी है जान

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक इसी हाईटेंशन लाइन में आने के कारण एक साल पहले एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की जान गई है। लगातार यह हाईटेंशन लाइन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है लेकिन विभाग न ही उसे कवर कर रहा है और न ही इसे शिफ्ट किया जा रहा है।

थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच करा रहे

गांधी नगर थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल मृतक के परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

बहन बोली- जहां मेरी जान बची, वहीं हुई भाई की मौत

मृतक सुभाष की बहन निधि ने बताया कि भाई को ठीक उसी स्थान पर करंट लगा, जहां मैं करंट की चपेट में आई थी। इस हादसे में मेरा एक हाथ गंभीर रूप से झुलसा था। हालांकि मेरी जान बच गई थी। सोचा नहीं था, जिस भाई की कलाई पर चंद मिनट पहले राखी बांधी, उसी के घर में उस भाई की मौत हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button