भोपाल में छात्रा के साथ दरिंदगी, क्लासमेट ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल करते हुए मां-बेटी से की मारपीट

भोपाल। बिलखिरिया क्षेत्र में कॉलेज की एक छात्रा से उसके सहपाठी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपित उसे धमकाने लगा, वहीं जब पीड़िता ने युवक से बात करना ही बंद कर दिया तो आरोपित युवक अपने दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचा और पीड़िता व उसके मां से मारपीट की। शिकायत पर बिलखिरिया थाने में आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म और उसके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
छात्रा से किया दुष्कर्म, फिर किया ब्लैकमेल
पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय पीड़िता बिलखिरिया क्षेत्र में रहती है। वह कटारा हिल्स इलाके के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उसी कालेज में पढ़ने वाले अरविंद सूर्यवंशी, निवासी पिपलानी से उसकी पहचान थी। वर्ष 2022 में आरोपित पीड़िता के घर पहुंचा था। तब घर में अकेला पाकर उसने छात्रा से दुष्कर्म किया और फिर ब्लैकमेल करने लगा।
पीड़िता के घर जाकर की मारपीट
उधर इससे आहत पीड़िता ने अरविंद से बात करना बंद किया तो शुक्रवार को वह अपने दोस्त रोहित और विजय को लेकर पीड़िता के घर पहुंच गया, जहां घर के सामने गाड़ी खड़ी करके हॉर्न बजाने लगा। पीड़िता की मां ने जब उन्हें रोका तो तीनों युवक अभद्रता करने लगे और पीड़िता व उसकी मां से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।