दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है… मैथ्यू हेडन को जिस भारत से मिला प्यार, इंग्लैंड के लिए उसी के खिलाफ उगला जहर

नई दिल्ली: एक कहावत आपने सुनी ही होगी कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त ही होता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को वैसे तो भारत से बहुत प्यार मिला, लेकिन इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस की झड़प पर ऐसी बात कही कि अंदाजा लगाया जा सकता है हेडन भी क्रिकेट के खेल में भारत को सुपरपावर बनते देख ज्यादा खुश नहीं हैं। इंग्लैंड से वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हमेशा से झड़प रही है, लेकिन इस बार जब भारतीय टीम ने अंग्रेजों के खिलाफ उन्हीं के घर में सीरीज को 2-2 से बराबरी पर रोका तो हेडन को भी मिर्ची लग गई।

मैथ्यू हेडन ने रखी अपनी राय

मैथ्यू हेडन ने भारत के कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई तीखी बहस पर अपनी राय दी है। यह बहस इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले हुई थी। यह टेस्ट मैच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए था। हेडन ने कहा कि यह घटना इंग्लैंड में आम है। उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर को बेहतर भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए था। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेग ब्लेवेट ने हेडन की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पिच को लेकर कई बार पाबंदियां लगाई जाती हैं जिससे निराशा होती है। इस विवाद के बावजूद भारत ने ओवल में रोमांचक जीत हासिल की और सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। इस तरह यह बहस एक बड़ी सीरीज का हिस्सा बनकर रह गई।

गौतम गंभीर से हुई थी बहस

दरअसल, भारत की प्रैक्टिस के दौरान गौतम गंभीर को फोर्टिस से यह कहते हुए सुना गया, ‘आप हमें यह बताने वाले कोई नहीं होते कि हमें क्या करना है। आपको हमें बताने का कोई हक नहीं है, आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं, और कुछ नहीं।’ इसके बाद बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बीच-बचाव किया और फोर्टिस को शांत करने के लिए एक तरफ ले गए।

मैथ्यू हेडन ने कहा कि यह घटना इंग्लैंड में आम है। उन्होंने कहा, ‘यह इंग्लैंड में एक आम बात है। यह थोड़ा सा दिखावा है हम यहां हैं, फाइनल टेस्ट मैच है यह मेरा मैदान है और वे गौतम गंभीर के लिए इसे मुश्किल बनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इसे कम करने का पूरा अधिकार है। वह बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी टीम सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग करने की कोशिश कर रही है।’

इस विवाद के बाद भारत ने अपना ध्यान वापस क्रिकेट पर लगाया। टीम ने ओवल में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की और सीरीज को बराबर कर दिया। इस तरह यह बहस इंग्लैंड में हुई एक शानदार सीरीज का हिस्सा बनकर रह गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button