तो क्या ये खिलाड़ी करेगा CSK में एमएस धोनी को रिप्लेस? कप्तानी के साथ विकेटकीपिंग भी गजब की

नई दिल्ली: आईपीएल में इन दिनों ट्रेड का बाजार गर्म है। संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज अपनी टीमों का साथ छोड़ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरें भी लगातार सामने आती रहती हैं। सीएसके की टीम को लंबे समय से धोनी के रिप्लेसमेंट की जरूरत है। ऐसे में एक दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है।

संजू सैमसन लेंगे धोनी की जगह?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में एमएस धोनी का सही उत्तराधिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि सैमसन तमिलनाडु में बहुत लोकप्रिय हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात कही। उन्होंने संजू सैमसन के कौशल और चेन्नई में उनकी लोकप्रियता की तारीफ की। मीडिया में खबरें थीं कि केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन टीम बदल सकते हैं। इस पर श्रीकांत ने अपनी राय दी। उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके के पास पहले से ही रुतुराज गायकवाड़ एक अच्छे कप्तान के तौर पर मौजूद हैं। धोनी का करियर अब ढलान पर है। पिछले सीजन में गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी फिर से कप्तान बने थे।

संजू सैमसन परफेक्ट खिलाड़ी

क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि संजू एक शानदार खिलाड़ी हैं और चेन्नई में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो, संजू एक बेहतरीन खिलाड़ी है और चेन्नई में वह बहुत लोकप्रिय है। चेन्नई में उनकी एक अच्छी ब्रांड इमेज है। जैसा कि मैंने कहा अगर वह छोड़ना चाहते हैं और इस तरफ आते हैं तो मैं उसे चेन्नई के लिए चुनने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।’

अच्छे कप्तान हैं रुतुराज गायकवाड़

हालांकि, श्रीकांत ने यह भी कहा कि सीएसके के पास रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहले से ही एक अच्छा विकल्प है जो लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘वह एमएस धोनी के सही उत्तराधिकारी हैं। धोनी ज्यादा से ज्यादा इस सीजन में खेल सकते हैं, शायद अगले साल नहीं और फिर आपके पास एक आसान बदलाव हो सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी दी गई है, तो उन्हें जारी रखना चाहिए।’

44 वर्षीय धोनी अपने आईपीएल करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। पिछले सीजन में गायकवाड़ की चोट के बाद वह कप्तान के रूप में वापस आए लेकिन सीएसके का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम सिर्फ चार जीत के साथ सबसे नीचे रही। धोनी ने फिनिशर के तौर पर खेलते हुए 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button