स्मार्ट मीटर को लेकर भोपाल में 2 घंटे का सेमिनार:विरोध के बीच पहली बार अफसर बताएंगे फायदे

राजधानी भोपाल में स्मार्ट मीटर और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही उन्हें भारी यानी ज्यादा राशि के बिल दिए जा रहे हैं। इस प्रदर्शन के बीच ही बिजली कंपनी पहली बार सोमवार को स्मार्ट मीटर के फायदे बताएगी। अफसर 2 घंटे का सेमिनार कर रहे हैं। इसमें तकनीकी पहलू के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि स्मार्ट मीटर को लेकर गोविंदपुरा समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हो चुके हैं। कांग्रेस के साथ बीजेपी विधायक भी नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद बिजली कंपनी सोमवार को 2 घंटे की कार्यशाला करने जा रही है। इसमें स्मार्ट मीटर से संबंधित तकनीकी पहलू, उपभोक्ताओं के लाभ और कार्यप्रणाली पर जानकारी दी जाएगी।
बीजेपी विधायक भी जता चुके विरोध स्मार्ट मीटर को लेकर भोपाल ही नहीं, प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहे हैं। इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। इस संबंध में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों से स्मार्ट मीटर को लेकर उनकी राय जानी थी।
बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 5 विधायक यानी कुल 18 विधायकों में से 8 विधायकों ने कहा कि स्मार्ट मीटर से जनता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनता परेशान है, लेकिन जहां परेशानी आ रही है, उसे दूर भी किया जा रहा है।
भोपाल में 25 दिन में 5 प्रदर्शन, बिजली दफ्तर का घेराव राजधानी में बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। हर रोज बढ़े बिलों की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। इसके विरोध में पिछले 25 दिन में 5 प्रदर्शन हो चुके हैं। कांग्रेसियों के साथ लोग गोविंदपुरा बिजली ऑफिस का घेराव भी कर चुके हैं। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला का कहना है कि बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर के जरिए आम व्यक्ति की जेब पर डाका डालने का नया तरीका निकाला है।
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया जा रहा है। कमेटी अध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल दिए जा रहे हैं। जबरन पुराना बकाया बताया जा रहा है। शहर के कई मोहल्लों और गलियों में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर फ्लैक्स लगाए जाएंगे।