अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए और पात्र लाभार्थियों की सूची का सत्यापन कर प्राथमिकता से सहायता प्रदान की जाए।
उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, मंच निर्माण एवं शेड निर्माण जैसे सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि पेंडिंग कार्य समय पर पूर्ण नहीं किए गए तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त एवं स्वीकृत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा, स्वरोजगार, आवास, संबंधी विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मांडवी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज,जनपद सीईओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।