भोपाल में गांधीनगर सहित 35 क्षेत्रों में आज होगी बिजली कटौती

भोपाल। शहर के गांधीनगर सहित 35 क्षेत्रों में बुधवार को बिजली कटौती की जाएगी।मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रखरखाव अमले द्वारा बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों का रखारखाव कार्य किया जाएगा।

इसके चलते सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक शीतल हाइट्स, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, जहांगीराबाद बाजार, फार्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी, सुबह 10 से शाम चार बजे तक आसाराम चौराहा, गांधीनगर, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, प्रकृति परिसर, पीपलनेर, हाइटेक सिटी में बिजली कटौती होगी।सुबह 11 से शाम चार बजे तक साकेत नगर, नाइन ए, बी, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, बीडीए कांप्लेक्स, दोपहर 12 से शाम चार बजे तक सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button