शफक नाज और हुनर हाली का कटा पत्ता, इन 15 नामों पर मुहर! सामने आई लगभग कंफर्म लिस्ट

‘बिग बॉस 19’ में टीवी एक्ट्रेस शफक नाज और हुनर हाली हिस्सा लेने वाली थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के नाम कन्फर्म बताए जा रहे थे, पर अब सलमान खान के शो से उनका पत्ता कट चुका है। जहां हुनर हाली अपने तलाक के कारण शो से अपना नाम वापस ले चुकी हैं, वहीं शफक नाज ने कहा है कि वह ‘बिग बॉस 17’ में जा ही नहीं रही थीं।
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुनर हाली पति मयंक गांधी से शादी के 9 साल बाद अलग हो चुकी हैं। जल्द ही कोर्ट में उनका तलाक का केस शुरू होने वाला है, जिसे मशहूर वकील सना रईस खान लड़ेंगी। इस कारण हुनर हाली को कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहना पड़ेगा।
हुनर हाली इसलिए नहीं होंगी ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा
‘बिग बॉस 17’ से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘हुनर हाली ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। वह इसे एक बेहतरीन मौका मान रही थीं, पर फिलहाल उनकी प्रायोरिटी किसी भी शो के लिए कमिट करने से पहले अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना और चीजों को सुलझाना है।’
शफक नाज भी ‘बिग बॉस’ में नहीं, फैमिली इमर्जेंसी की खबरों पर भड़कीं
वहीं, शफक नाज ने कहा है कि वह ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा नहीं ले रही हैं। साथ ही उन्होंने उन खबरों पर भी गुस्सा निकाला, जिनमें दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस ने किसी फैमिली इमर्जेंसी के कारण शो से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कहा है, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है। मैंने कुछ खबरें देखीं कि कुछ फैमिली इमर्जेंसी या हेल्थ इशूज के कारण मैंने शो छोड़ दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि मेरी लाइफ में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।’
‘बिग बॉस 19’ के लिए ये 15 नाम कन्फर्म!
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो अभी तक ऑफिशियल लिस्ट तो सामने नहीं आई है, पर ‘नवभारत टाइम्स’ के सूत्रों के हवाले से यहां कुछ कन्फर्म नाम बताए जा रहे हैं। इनमें अशनूर कौर, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, पोलैंड की एक्ट्रेस नतालिया जेनोशेक, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम शामिल है। कुछ और नामों की चर्चा है, जिनका नाम ‘बिग बॉस 17’ के लिए लगभग तय है। ये नाम हैं- म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक, एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, प्रणीत मोरे, बशीर अली, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और मृदुल तिवारी।