‘एक दीवाने की दीवानियत’ टीजर: लौटे ‘सनम तेरी कसम’ वाले हर्षवर्धन राणे, Saiyaara से 5 गुना ज्यादा निकलेंगे आंसू!

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस का दौर चल रहा है और इसी बीच हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लेकर इस दिवाली बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर 22 अगस्त को रिलीज हुआ है, जिसमें प्यार, जुनून और धोखे से भरी कहानी की झलक मिलती है।

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर काफी अलग और जबरदस्त है। इसकी कहानी कुछ हद तक ‘सैयारा’ और ‘तेरे नाम’ जैसी कही जा सकती है। लेकिन इसमें उन दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा आग है। हर्षवर्धन राणे के कैरेक्टर में प्यार कूटकर भरा है और सोनम बाजवा उनसे नफरत करती हैं। प्यार और नफरत जब टकराएंगे तो क्या होगा!

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर

टीजर पर फैंस ने भी शानदार तरीके से रिएक्ट किया है। हर्षवर्धन राणे को पुराने मोड में देखकर हर कोई एक्साइटेड है और ये खुशी साफ दिख रही है। एक फैन ने लिखा- सनम तेरी कसम वाला हर्षवर्धन लौट आया। एक ने कहा- लेजेंड को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। एक ने लिखा- टीजर देखकर ही आधे इमोशन बाहर आ गए। एक फैन ने लिखा- सब एक तरफ, गाने एक तरफ।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज डेट

यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही प्ले डीएमएफ के फाउंडर अंशुल गर्ग बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस मौके पर अंशुल कहते हैं, ‘दीवानियत ऐसी भावनाओं की कहानी है जो बहुत गहरी और यादगार हैं। टीजर में उसी आग की झलक है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसकी आगे से वैसे ही जुड़ेंगे जैसे उन्होंने इसके गानों से जुड़ाव महसूस किया है।’

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी मशहूर लेखक मुश्ताक शेख ने लिखी है और इसमें मिलाप भी सह-लेखक हैं। राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। टीजर दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जो मोहब्बत, टूटे दिल और दीवानगी से भरी हुई है। इसमें रोमांस, जलन, गुस्से और धोखे की झलक मिलती है, जो कहानी को और रोमांचक बनाती है।

नई प्रेम कहानी लौटी

निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी ने कहा, ‘यह फिल्म एक गहरी प्रेम कहानी है। हर्षवर्धन और सोनम की जोड़ी स्क्रीन पर शानदार लगेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह दिवाली पर बहुत पसंद आएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button