कोई कितना झूठा हो सकता है… WWE के काले राज, सच बोलने पर बर्बाद कर दिया करियर

नई दिल्ली: WWE के पूर्व लेखक क्रिस गॉफ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेफनी मैकमेहन ने कैसे नौकरी से निकाला और फिर अपने सहकर्मियों से इस बारे में झूठ क्यों बोला। यह घटना उस समय की है जब स्टेफनी, विंस मैकमेहन के चेयरमैन रहते हुए, कंपनी की राइटिंग टीम का नेतृत्व कर रही थीं।

क्या था पूरा मामला?

क्रिस गॉफ ने 1999 से 2003 तक WWE की क्रिएटिव टीम में काम किया था। यह वही समय था जब WWE का सबसे बड़ा शो मंडे नाइट रॉ USA नेटवर्क से TNN (अब स्पाइक टीवी) पर चला गया था। चीप हीट प्रोडक्शंस पॉडकास्ट पर बात करते हुए गॉफ ने बताया कि उस समय TNN पर रॉ की व्यूअरशिप लगातार कम हो रही थी। जब अधिकारियों ने इसका कारण पूछा, तो गॉफ ने साफ तौर पर कहा कि TNN के पास USA नेटवर्क जैसा दर्शक आधार और विज्ञापन क्षमता नहीं थी।

गॉफ के मुताबिक, उनकी यह बात स्टेफनी मैकमेहन को पसंद नहीं आई। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मैंने स्टेफनी की तरफ देखा और वे बहुत गुस्से में दिख रही थीं।’ इसके बाद स्टेफनी ने गॉफ को बाहर बुलाकर कहा, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे पार्टनर्स से इस तरह बात करने की? मुझे तुम्हें इसी बात पर नौकरी से निकाल देना चाहिए था।’ अगले ही दिन गॉफ को HR से फोन आया और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।

स्टेफनी ने बताया झूठ

गॉफ ने आगे बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद जब वे अपना सामान पैक कर रहे थे, तो उनके साथी लेखक उनसे कहने लगे कि यह बुरा हुआ कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं। गॉफ यह सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने खुलासा किया कि स्टेफनी ने बाकी टीम को यह बताया था कि गॉफ खुद कंपनी छोड़ रहे हैं क्योंकि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। गॉफ के अनुसार या तो स्टेफनी ने झूठ बोला था या वे शायद यह दिखावा करने की कोशिश कर रही थीं कि वे उन पर कोई एहसान कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button