8 छक्के, 7 चौके, 48 गेंद पर 108 रन… रिंकू सिंह ने एशिया कप से पहले काटा बवाल, 2 मिनट के वीडियो में देखिए तबाही

लखनऊ: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस टीम में सिलेक्टर्स ने रिंकू सिंह का चयन श्रेयस अय्यर के ऊपर किया गया। जिसपर जमकर सवाल उठे कि इन फॉर्म श्रेयस अय्यर को आउट ऑफ फॉर्म रिंकू सिंह के चलते बाहर बैठना पड़ा। लेकिन अब रिंकू सिंह ने एशिया कप से ठीक पहले कमाल की फॉर्म में वापसी कर ली है। रिंकू ने यूपी टी20 लीग में एक बेहतरीन शतक ठोक बवाल मचा दिया है।

रिंकू सिंह ने ठोकी कमाल की सेंचुरी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग 2025 के 9वें मैच में मेरठ मेवरिक्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गोरखपुर लॉयंस के खिलाफ खेलते हुए रिंकू के शानदार शतक ने मेरठ को बड़ी जीत दिला दी। रिंकू सिंह ने सिर्फ 48 गेंदों में ताबड़तोड़ 108 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत मेरठ मेवरिक्स ने गोरखपुर लॉयंस को 6 विकेट से हरा दिया।

मेरठ की टीम की बड़ी जीत

गोरखपुर लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में 167 रन बनाए। जवाब में मेरठ मेवरिक्स ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में गोरखपुर लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी की। ध्रुव जुरेल ने 38 रन की पारी खेली। अक्षदीप नाथ ने 16 गेंदों में 23 रन जोड़े। सिद्धार्थ यादव ने 15 रन का योगदान दिया। निशांत कुशवाहा ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए। शिवम शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गोरखपुर लॉयंस ने 167 रन बनाए। मेरठ मेवरिक्स के लिए विशाल चौधरी और विजय कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। जीशान अंसारी ने दो विकेट लिए। यश गर्ग को भी एक विकेट मिला।

रिंकू ने जिताया हारा हुआ मैच

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मेवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अक्षय दुबे और स्वास्तिक चिकारा ने क्रमशः 11 और 10 रन बनाए। वहीं ऋतुराज शर्मा (5) और माधव कौशिक (7) भी कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। जब मेरठ की टीम मुश्किल में थी तब रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 225 का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button