सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

दंतेवाड़ा। कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में सतत रूप से बढ़ती सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से जनजागरुकता का कार्य किया जाना है, तत्संबंध में ’’सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ की महता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जा रहा है। यातायात साक्षरता के तहत गृह विभाग के तत्वाधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग, एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।

जिले में कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण जयंत नाहटा के नेतृत्व में ’’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया जा रहा है। सभी वाद विवाद प्रतियोगिताएं विकासखण्ड स्तर पर 23 अगस्त, जिला स्तर पर 30 अगस्त, संभाग स्तर पर 06 सितम्बर एवं राज्य स्तर पर 13 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, दंतेवाड़ा एस.के.अम्बस्ता ने बताया कि ’’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ वाद-विवाद प्रतियोगिता के संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखण्ड के हाई स्कूलों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। 

जिला परियोजना अधिकारी डॉ. रत्नबाला मोहंती ने इस संबंध में जानकारी दी कि हाई स्कूलों के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं विकास खण्ड स्तर में विकासखण्ड से जिला स्तर, जिला से संभाग स्तर एवं संभाग स्तर के चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button