आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के इलेक्शन:एमपी सीजी के सेंट्रल, रीजनल और प्रभारी टीम का आज होगा सिलेक्शन

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग के अधिकारी आज आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। इस दौरान संघ की सेंट्रल कमेटी, रीजनल कमेटी और प्रभारी कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।

इंदौर में होने वाले चुनाव के लिए आयकर अफसरों की टीम गुरुवार से ही यहां होने वाले चुनावी कार्यक्रम और संवाद में शामिल होने पहुंची है। आज यहां वोटिंग में भारतीय राजस्व सेवा और आयकर सेवा के 400 अधिकारी शामिल होंगे और आपका अपना पैनल, सेवा संकल्प पैनल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे अफसरों के लिए वोट कर कार्यकारिणी चुनेंगे। इसके परिणाम शाम तक घोषित हो जाएंगे।

आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 48वें बीजीएम के लिए यह चुनावी मुकाबला शुरू हो गया है जो शुक्रवार 22 अगस्त तक चलेगा। इस संघ में तीन यूनिट काम करती है जिसके चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें पहली यूनिट सेंट्रल यूनिट होती है जो दोनों ही राज्यों के लिए काम करती है। इसके बाद क्षेत्रीय यूनिट होती है जिसमें एमपी-सीजी के तीन क्षेत्र भोपाल, इंदौर और रायपुर शामिल हैं। इसके अलावा तीसरी यूनिट प्रभार (चार्ज) के नाम पर होती है जिसमें अकाउंट आफिसर (एओ) और प्राइ‌वेट सेक्रेटरी (पीएस) स्तर के अधिकारी शामिल होते हैं।

चुनाव में दो पैनल से दावेदारी

तीनों ही यूनिट के लिए दो पैनल बनाकर चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहला पैनल आपका अपना पैनल और दूसरा सेवा संकल्प पैनल है। बताया गया कि सेंट्रल यूनिट में अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होता है। साथ ही दो उपाध्यक्ष, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और 5 सहायक सचिव चुने जाते हैं। क्षेत्रीय यूनिट में क्षेत्रीय सचिव का पद महत्वपूर्ण होता है।

इंदौर के होटल में होगा चुनाव, आज आ जाएगा रिजल्ट

यह चुनाव इंदौर के प्राइड होटल में होगा जिसकी शुरुआत हो गई है। यहां पर 400 अधिकारी वोटिंग के जरिए संघ के अलग-अलग पदों के लिए पदाधिकारी का चुनाव करेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने एमपी और छत्तीसगढ़ के आयकर अफसरों से संपर्क कर अपने लिए वोट हासिल करने का आग्रह करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button