अनिल अंबानी के घर सीबीआई का छापा, कहा- कुछ तो गड़बड़ है, 17000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: सीबीआई ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और उसके मालिक अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापे मारे। पीटीआई के अनुसार, यह कार्रवाई बैंक में धोखाधड़ी के एक मामले में की गई है। आरोप है कि इस धोखाधड़ी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लगभग 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। सीबीआई का कहना है उसे इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है। इससे पहले, 5 अगस्त को ईडी ने अनिल अंबानी से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ 17000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में थी।

10 दिन का मांगा था समय

अनिल अंबानी ने दस्तावेज जमा करने के लिए 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन जांचकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। ईडी को शक है कि यस बैंक द्वारा दिए गए लोन में गड़बड़ी हुई है और शेल कंपनियों के माध्यम से फंड को दूसरी जगह भेजा गया है। शेल कंपनियां ऐसी कंपनियां होती हैं जो सिर्फ नाम के लिए होती हैं और उनका कोई वास्तविक कारोबार नहीं होता।

अरबों रुपये का कर्ज

ईडी के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) पर 5,901 करोड़ रुपये से अधिक, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) पर 8,226 करोड़ रुपये से अधिक और आरकॉम (RCom) पर लगभग 4,105 करोड़ रुपये का कर्ज है। यह कर्ज लगभग 20 सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के एक समूह का है, जिसमें यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं।

सीबीआई ने कहा- कुछ तो गड़बड़ है

सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है। इसलिए उन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के ठिकानों पर तलाशी ली। ईडी पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है और अनिल अंबानी से पूछताछ कर चुकी है। अब सीबीआई भी इस मामले में शामिल हो गई है। इससे अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button