सचिन की बात मान कर मैं पछताया! राहुल द्रविड़ के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ? अश्विन से शेयर की अपनी बात!

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के दो महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। दोनों ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राहुल द्रविड़ आगे चलकर टीम इंडिया के कोच भी बने। द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम को खूब सफलता मिली और आज भी कई खिलाड़ी उनसे सलाह लेते हैं, लेकिन खुद राहुल द्रविड़ एक खिलाड़ी के तौर पर सचिन से सलाह लेने को लेकर एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिससे उनको पछताना पड़ गया था।
दरअसल हाल ही में द्रविड़ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में साथ बैठे थे। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की एक घटना को याद करते हुए एक बताया कि सचिन तेंदलुकर की बात मान कर उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी थी। ये घटना साल 2011 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की है।
अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में द्रविड़ ने कहा कि उन्हें एक बार 2011 के इंग्लैंड दौरे पर आउट दिए जाने के बाद डीआरएस का उपयोग नहीं करने का पछतावा है। यहां तक कि तेंदुलकर ने भी द्रविड़ को डीआरएस का उपयोग नहीं करने की सलाह दी थी। उन्होंने बाद में जब रिप्ले देखा तो वे आउट नहीं थे। इसके बाद उन्हें अपने फैसले पर बहुत दुख हुआ।
उस मैच में द्रविड़ को ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टौफेल ने कॉट बिहाइंड दिया था और दूसरे छोर पर तेंदुलकर के साथ बातचीत के बाद उन्होंने फैसले को चुनौती नहीं देने का फैसला किया। द्रविड़ ने कहा, ‘एक आवाज जरूर आई थी और साइमन टौफेल एक सम्मानित और अच्छे अंपायर थे। जब वह आपको फैसले देते थे तो आप वास्तव में उन्हें ज्यादा चुनौती नहीं देते थे। उन्होंने मुझे आउट दिया और मैं सचिन के पास गया और कहा कि मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने सचिन के पास जाकर जब पूछा तो उन्होंने कहा कि बहुत शोर था यार राहुल, मुझे लगता है कि तुमने उसे मारा था।’ इसके बाद मैंने भी सोचा कि शायद ये उन चीजों में से एक थी क्योंकि मैंने भी शोर सुना था।’ ड्रेसिंग रूम में लौटने और रिप्ले देखने पर द्रविड़ को पता चला कि वह गेंद बल्ले से पूरी तरह से चूक गई थी और जो आवाज आई थी वह उनके जूते की डोरी से बल्ले के टकराने के कारण हुआ था।