कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रायसेन के कार्यकर्ता:अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी का सदस्य बनाया गया। स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के प्रयासों के चलते यह कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन करने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी के अलावा कोई दल कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन नहीं करता।

कांग्रेस में ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाते हैं जो जो वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक पर तो एक्टिव रहते हैं लेकिन फील्ड में उनका कोई योगदान नहीं रहता।

खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता नीचे के कार्यकर्ताओं को भूलते जा रहे हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी का परचम लगातार लहराता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद सभी से कहा कि कांग्रेस के 70 साल के शासन में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा कि गरीबों का पक्का मकान बने। गरीबों को बिजली मिले लेकिन बीजेपी ने अपनी सरकार बनने के बाद यह कर दिखाया। आज लाखों गरीबों को पीएम आवास योजना में मकान मिल गए हैं।

प्रदेश कार्यालय के सभाकक्ष में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की मौजूदगी में दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी के अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। ये सभी रायसेन जिले के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के साथ बीजेपी की सदस्यता लेने पहुंचे थे। सभी को अंगवस्त्र पहनाने के बाद पार्टी की सदस्यता के लिए तय मोबाइल नम्बर पर मिस काल देकर उन्हें पार्टी जॉइन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कराई गई। ब्लाक के कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी जॉइन कराने आए राजेश उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button