इंटर स्टेट यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ दल हरियाणा रवाना

बेमेतरा । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा द्वारा 22 से 28 अगस्त 2025 तक पंजाबी धर्मशाला, ब्रह्मसरोवर (कुरुक्षेत्र, हरियाणा) में इंटर स्टेट यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप (पुरुष) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दल का प्रतिनिधित्व बेमेतरा जिले के रोशन लाल वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। 25 सदस्यीय दल में 22 विद्यार्थी, 2 काउंसलर एवं 1 दल प्रबंधक शामिल हैं। यह दल 21 अगस्त को रायपुर रेलवे स्टेशन से समता एक्सप्रेस के माध्यम से रवाना हुआ। दल में कबीरधाम से बालाराम साहू एवं बालोद से डॉ. तुला साहू काउंसलर के रूप में शामिल हुए हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को न केवल शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलेगा, बल्कि वे ट्रेकिंग, नाटक, संगीत, नृत्य, निबंध लेखन, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं हस्तकला जैसी गतिविधियों के माध्यम से अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक चेतना का विकास करना है। शिविर के दौरान आयोजित सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रस्तुतियाँ न केवल प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएँगी, बल्कि उनमें टीमवर्क और सकारात्मक सोच की भावना को भी मजबूत करेंगी। कलेक्टर एवं सह-अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेमेतरा, रणबीर शर्मा ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।