2000 करोड़ की मालकिन, 15 की उम्र में किया था डेब्‍यू, रजनीकांत और सलमान की ये हीरोइन अचानक हो गई थीं गायब!

रजनीकांत, ममूटी, थलपति विजय, अजित कुमार, चिरंजीवी, कृष्णा घट्टामनेनी, दग्गुबाती वेंकटेश, नंदामुरी बालकृष्ण, विजयकांत, प्रभु, कार्तिक और जगपति बाबू के साथ बड़ी फिल्मों में काम करके साउथ इंडस्ट्री में छा चुकी ये एक्ट्रेस आज 2000 करोड़ की मालकिन हैं। इन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में बिना भाषा के ज्ञान के कदम रखा और किरदारों की गहराई में उतकर उसमें जान फूंक दी। उनके एक नहीं, बल्कि कई नाम रखे गए, वह कौन है, आइए बताते हैं।

इस एक्ट्रेस का नाम यीदी विजयलक्ष्मी है, जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पैदा हुई थीं। इन्होंने 15 साल की उम्र में पहली बार स्कूल के एक नाटक में देवी अम्मन का किरदार निभाने का फैसला किया था। लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि इससे उनकी लाइफ बदल जाएगी। उन्होंने इसके बाद, साल 1992 में मलयालम डायरेक्टर हरिहरन की फिल्म ‘सरगम’ से डेब्यू किया था, जिसने खई नेशनल और स्टेट अवॉर्ड जीते थे।

मलयालम नहीं आती थी, लेकिन लोगों ने खूब प्यार दिया

यीदी विजयलक्ष्मी तो जन्म का नाम था लेकिन जैसे-जैसे फिल्में करने लगीं, उनके नाम बदलते रहे। उन्होंने डेब्यू मूवी में अमृता नाम से इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसी नाम से उन्हें स्क्रीन पर दिखाया गया था। लोगों ने उन्हें खूब इज्जत थी क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि एक्ट्रेल मलयाली नहीं हैं। उन्हें मलयालम भाषा का एक भी शब्द नहीं आता। बावजूद इसके उन्होंने खूब अच्छा काम किया।

अमृता के बाद रंभा बन गई और फेमस हुई

अमृता के नाम से फेमस हुई एक्ट्रेस को फिर तेलुगू फिल्म मिली। और यहां पर उन्हें जो नाम मिला, वो आज तक चल रहा है। हम बात कर रहे हैं, रंभा की, जो उस तेलुगू मूवी के एक किरदार से मशहूर हो गईं। उनका ये ऑफिशियल स्क्रीन नेम भी बन गया। डेब्यू के बाद रंभी को ए-लिस्टर्स एक्टर्स और इंडस्ट्री के दिग्गजों का ध्यान खींचने में समय नहीं लगा था। सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में दिखाई दी थीं।

एक्ट्रेस रंभा की फिल्में

रंभा ने ‘अरुणाचलम’, ‘हिटलर’, ‘क्रॉनिक बैचलर’, ‘निनैथेन वंधई’, ‘कथला कथला’, ‘माथो पेट्टुकोकु’, ‘धर्म चक्रम’, ‘रासी’, ‘एंड्रेंड्रम कधल’, ‘चंपाकुलम थाचन’, ‘सिद्धार्थ’, ‘मुद्दुला प्रियुडु’, ‘अल्लारी प्रेमिकुडु’ और ‘राउडी अन्नय्या’ जैसी फिल्में कीं। उन्होंने उन्होंने मलयालम, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। इन्होंने सलमान खान के साथ ‘बंधन’ मूवी भी की थी, जिसमें इनकी जोड़ी को पसंद किया गया था। इसके बाद 2003 में डायरेक्टर परमेश्वर की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘थ्री रोजेज’ से वह प्रोड्यूसर बन गईं। इसमें ज्योतिका और लैला नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button