जब पिछली बार T20 एशिया कप में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान, किसने बारी थी बाजी? 1 बॉल पहले निकला था नतीजा

टॉस गंवाकर भारत ने की थी पहले बैटिंग
सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग की थी। ऐसे में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए थे। केएल राहुल और रोहित शर्मा 28-28 रन बनाकर आउट हुए थे। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था। पाकिस्तान के लिए 2 विकेट शादाब खान ने लिए जबकि 1-1 विकेट नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और मोहम्मद नावाज ने लिया।
पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने 182 रन का टारगेट 1 बॉल रहते चेज कर लिया था। पाकिस्तान ने 5 विकेट से यग मुकाबला अपने नाम किया था। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन पाकिस्तान के लिए बनाए थे। मोहम्मद नावाज ने 20 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेली थी। अंत में आसिफ अली ने भी 8 गेंदों में 16 रन बनाए थे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया था।