आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए करें कार्य : कलेक्टर

राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कार्य करना है तथा शासन की योजनाओं से जनजातियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। इन ग्रामों में सेचुरेशन के लिए टीम बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक भवनों का चिन्हांकन कर इसे सेवा केन्द्र के रूप में उपयोग करें तथा वहां प्रकाश, पेयजल तथा अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विलेज विजन प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की इस महती योजना में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं समाजिक कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हांकित ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है। पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत सभी विभागों को व्यापक पैमाने पर शासन की योजनाओं से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना है। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन लेते हुए यथा शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कार्य करें।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महती योजना है। इस योजना के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए कार्य करने कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आवास जो बन गये है, उन्हें शीघ्र आबंटित करें। कलेक्टर ने जनदर्शन एवं राजस्व प्रकरणों के लंबित आवेदनों के स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अविवादित नामांतरण के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित खाता विभाजन स्वामित्व योजना अंतर्गत अभिलेख वितरण, भू-बंटन के प्रकरणों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अटल मानिटरिंग डेशबोर्ड में जिले का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी अच्छा कार्य करें। उन्होंने ई-ऑफिस के कार्य में गति लाने के लिए सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए ऑनलाईन कोचिंग का कार्य प्रारंभ होना चाहिए। इसे यथाशीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिशु संरक्षण माह अंतर्गत बच्चों को आयरन सिरप, फोलिक एसिड एवं अन्य दवाईयां, बच्चों का टीककारण, एग्रीस्टेक के प्रकरण एवं शासन के अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के क्रियान्वयन के लिए एवं शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए सभी विभाग कार्य करें। इसके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आदि सेवा केन्द्र के माध्यम से आदि कर्म योगी अभियान के तहत सेचुरेशन के लिए सभी अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान अंतर्गत 25 मापदण्डों में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत जनजातियों को लाभान्वित करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।