‘हम ही मूर्ख हैं जो ऐसे नाम रखते हैं’, ‘तैमूर’ ही नहीं मंत्री स्टैलिन की चर्चा करते हुए भड़के विवेक अग्निहोत्री

हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में जहां एक तरफ 1946 के कोलकाता दंगों की भयावह झलक की चर्चा रही वहीं दूसरी तरफ ‘तैमूर’ नाम को लेकर बवाल मचा हुआ है। ट्रेलर देखने वालों को ऐसा लग रहा है कि विवेक ने अपनी फिल्म में ‘तैमूर’ नाम जान-बूझकर और कुरूप दिखाने के लिए रखा है जो करीना कपूर और सैफ अली खान के बच्चे का नाम है। हालांकि, इस मुद्दे पर विवेक सफाई भी दे चुके हैं। एक बार फिर से वो इसे लेकर बातें करते दिखे और कहा- हम ही मूर्ख हैं जो उन पर नाम पर रखते हैं।

एक बार फिर वो एक इंटरव्यू में इसपर बातें करते दिखे हैं। दरअसल विवेक अग्निहोत्री पहले भी कह चुके हैं कि इस तरह के नाम देशवासियों को नहीं रखने चाहिए। उनसे हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि सैफ और करीना को इस तरह का नाम रखने के लिए क्या कहना चाहेंगे? विवेक ने जवाब दिया और कहा, ‘हम ही मूर्ख हैं जो कि उन पर नाम पर रखते हैं।’

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- तैमूर…विश यू ऑल द बेस्ट

उन्होंने आगे कहा, ‘सैफ…शानदार शख्सियत, करीना…लाजवाब एक्ट्रेस और तैमूर…विश यू ऑल द बेस्ट।’ उनसे कहा गया- तैमूर, आपकी फिल्म में नाम है। निर्देशक ने साफ-साफ कहा, ‘ये उनके बारे में नहीं है, और भी बहुत नाम हैं…बंगाल में बहुत सारे लोग रहते हैं। तैमूर इसलिए मैंने नाम रखा है क्योंकि ये एक मेटाफॉरिकल नाम है। मैं बता देता हूं ताकि लोग कॉन्ट्रोवर्सी न करें। मैं जब द ताशकंद फाइल्स शूट करने गया था उजबेकिस्तान तो समरकंद में तैमूरलंकी मकबरा है और उसके बाहर लिखा हुआ है।’

उसने एक रात में एक लाख घर जलाए

अग्निहोत्री ने कहा, ‘उसके बाहर ये लिखा हुआ है कि उसको एम्परर की उपाधि देना चाहते थे वहां के लोग। उसने कहा था कि मैं तब तक एम्परर का मुकुट नहीं पहनूंगा (मैं पैरा फ्रेज़ कर रहा हूं) जब तक मैं विश्व की सबसे रईस रियासत पर फतह नहीं कर लूंगा। उस रईस रियासत का नाम था दिल्ली सरकार। फिर वो अपनी फौज लेकर आया 1 लाख लोगों की और उसने एक रात में एक लाख घर जलाए (ऐसा वहां लिखा हुआ है) और लोगों को मारा।’

रशिया में स्टैलिन कोई नाम नहीं रखता

विवेक ने एबीपी से बातचीत में कहा, ‘और उसके बाद जो वो मार्च करता हुआ वापस लूट करके, दिल्ली को बर्बाद करके तो लगातार हरियाणा और हिमाचल, जम्मू-कश्मीर जो भी रास्ते में जो भी गांव पड़े उसको जलाता हुआ चला गया। ये उसकी ग्लोरी में वहां पर लिखा हुआ है। हम ही मूर्ख लोग हैं जो कि उसपर नाम रखते हैं। हिटलर तो कोई नाम नहीं रखता, रशिया में स्टैलिन कोई नाम नहीं रखता लेकिन हमारे यहां तो चीफ मिनिस्टर का नाम स्टैलिन है। तो हमको ये कॉन्शियनेस लानी पड़ेगी इस देश के अंदर कि जिसने उनको प्रताड़ित किया, जिसने तुम्हारा विनाश किया, कम से कम वो नाम न रखो।’

‘मैं कुछ नहीं कहूंगा, उनकी मर्जी है’

उनसे पूछा गया कि सैफ और करीना को ऐसे नाम रखने के लिए क्या कहेंगे? इसपर उन्होंने कहा- मैं कुछ नहीं कहूंगा, उनकी मर्जी है भई, उनके बच्चे हैं।’

सैफ ने कहा था- बेटे का नाम बदलना चाहते थे

2016 में, दिल्ली टाइम्स से बातचीत में सैफ ने खुलासा किया था कि वह अपने बेटे का नाम बदलने के बारे में लगभग सोच चुके थे। उन्होंने कहा था, ‘मैंने एक पल के लिए उसका नाम बदलने के बारे में सोचा। कुछ हफ्तों तक ये खयाल चलता रहा लेकिन करीना इसके ख़िलाफ़ थीं।’ उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था- मैं नहीं चाहता कि वह अलोकप्रिय हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button