अमेरिकी एक्सपर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को लाइव शो में दी देसी गाली, पाकिस्तानी पत्रकार के साथ इंटरव्यू में बोली- हमें इस चू..या को 4 साल…

वॉशिंगटन: अमेरिका के बड़बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अब उन्हीं के घर में मजाक उड़ाया जाने लगा है। अमेरिकी राजनीतिशास्त्री ने एक टॉक शो के दौरान कैमरे पर डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस अपशब्द का फिर से उल्लेख किया और ट्रंप प्रशासन की जमकर आलोचना की। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए चू…या शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका मोटे तौर पर अर्थ मूर्ख होता है, लेकिन इसे अपशब्द के के तौर पर लिया जाता है। राजनीतिशास्त्री कैरल क्रिस्टीन फेयर ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार मोइद पीरजादा के साथ इंटरव्यू में ट्रंप प्रशासन अधिकारियों की योग्यता पर भी सवाल उठाया।
क्रिस्टीन फेयर ने कहा, ‘मेरे अंदर का आशावादी यह मानना चाहेगा कि नौकरशाही सब कुछ संभाल लेगी, लेकिन मेरे अंदर का निराशावादी कहता है कि अभी छह महीने हुए हैं और अभी हमें चार साल इस चू…या को झेलना पड़ेगा।’ इस पर पीरजादा ने कहा, ‘यही वह शब्द है जो मैं उर्दू में बार-बार इस्तेमाल करता हूं और मेरे कई दर्शक इस पर आपत्ति जताते हैं। आपने इसे एक अंग्रेजी चर्चा में इस्तेमाल कर लिया है।’ मोइद पीरजादा ने आगे कहा कि इस शब्द का इतना महत्व है कि कई बार आप इसे कहे बिना किसी स्थिति को समझा ही नहीं सकते।
कौन हैं कैरल क्रिस्टीन फेयर?
कैरल एक अमेरिकी राजनीतिशास्त्री हैं जो जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वे दक्षिण एशिया की राजनीति और सैन्य मामलों की एक्सपर्ट हैं। उन्होंने RAND कॉर्पोरेशन, अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र और यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस के साथ काम किया है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी सेना और लश्कर-ए-तैयबा पर किताबें भी लिखी हैं।