रीवा स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनेगा : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का विस्तार, मशीनों एवं चिकित्सकों व चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय रीवा का उन्नयन कर 300 बिस्तरीय किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जिला चिकित्सालय रीवा में 8 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से निर्मित नवीन ओपीडी सहित 13 करोड़ 65 लाख रूपये से बनाये गये चिकित्सालय विस्तार भवन व कनेक्टिंग कॉरीडोर का लोकार्पण किया।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मरीजों के लिये चिकित्सक भगवान के समान है। इसी प्रकार डॉक्टर को भी मरीज को भगवान मानकर इलाज करना चाहिए, तभी वह सफल चिकित्सक होगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित ओपीडी में मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये संकेतक लगायें, साथ ही रिसेप्शन में सभी को उचित परामर्श व जानकारी उपलब्ध हो तथा साफ-सफाई बेहतर रहे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़े में स्वस्थ नारी सशक्त समाज को प्राथमिकता दी गई है। सभी गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच की जाये और उन्हें चिकित्सकीय उपचार मुहैया हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले से अपेक्षा की कि जिले में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने की चुनौती को अवसर के तौर पर लें, जिससे समन्वित प्रयास से रीवा जिले एवं प्रदेश में तीन माह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांक के अनुरूप सुधार आ सके।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों सहित चिकित्सालयों में पखवाड़े में मरीजों की स्क्रीनिंग करें और उसे पोर्टल में अपलोड करायें। सांसद श्री जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। सिविल सर्जन डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button