27 साल पहले आई इस फिल्म के प्रोड्यूसर पर कर्जा, डायरेक्टर को क्रू ने धमकाया और किया बेइज्जत

‘कालिया’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले टीनू आनंद का अमिताभ बच्चन के साथ पुराना और गहरा रिश्ता रहा है। निर्देशक की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म ‘मेजर साब’ थी, जिसमें भी उन्होंने बिग बी को ही कास्ट किया था। और इसे एक्टर के अपने बैनर, एबीसीएल (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के तहत बनाई गई थी। लेकिन फिर जो हुआ, वो इतिहास रहा क्योंकि कंपनी दिवालिया हो गई थी।

एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में उन चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की जिनका सामना उन्हें भारी आर्थिक तंगी के बीच फिल्म निर्देशन के दौरान करना पड़ा। उन्होंने बताया, ‘जब अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेट की दुनिया में गए, तो वे दिवालिया हो गए। बदकिस्मती से मैं उस समय उनके लिए अपनी फिल्म, मेजर साब बना रहा था। हमने कितनी मुश्किल परिस्थितियों में काम किया, यह सिर्फ मैं ही जानता हूं। प्रोड्यसर के पास पैसे नहीं थे और उसने पूरी टीम को एक होटल में रखा था।’

टीनू आनंद ने दोबारा निर्देशन न करने का लिया फैसला

टीनू आनंद ने आगे रबा, ‘जरा सोचिए, हालात क्या रहे होंगे। हर दूसरे दिन क्रू हड़ताल पर चला जाता था क्योंकि उन्हें पैसे नहीं मिलते थे। वो लोग काम न करने और सेट पर न आने की धमकी देते थे।’ डायरेक्ट ने आगे बताया कि इन सब चीजों का असर उन पर इतना ज्यादा हुआ कि उन्होंने डायरेक्शन छोड़ने का फैसला कर लिया। ‘मैंने तय किया कि मेजर साब के बाद मैं कभी डायरेक्शन नहीं करूंगा। क्योंकि जिस दर्द से मैं गुजरा हूं, उसे कोई नहीं समझ सकता। यूनिट ने मुझे बेइज्जत किया। मैं उन्हें थप्पड़ मार सकता था लेकिन वो मेरा प्रोडक्शन नहीं था। और मुझे डर था कि वो फिर से मुझ पर अटैक करेंगे। इसलिए सतर्क रहना पड़ा और गुस्से को कंट्रोल करना पड़ा।

अमिताभ बच्चन पर 90 करोड़ का था कर्ज, 55 लीगल केस

अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL के डूबने की बात हर कोई जानता है। एक्टर अमिताभ बच्चन ने पत्रकार वीर सांघवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह आर्थिक रूप से बर्बादी के कगार पर थे, तो उनका घर भी जब्त कर लिया गया था। उनकी सभी प्रॉपर्टीज भी सीज कर दी गई थीं। उन्हें 90 करोड़ रुपये चुकाने थे। उन पर 55 लीगल केस चल रहे थे और रोज लेनदार दरवाजे पर खड़े रहते थे।

‘मेजर साब’ का बजट और कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ‘मेजर साब’ 26 जून, 1998 को रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ के अलावा, अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे और नफीसा अली थीं। 2 घंटे 45 मिनट की इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमिताभ बच्चन थे। बॉक्स ऑफिस पर इसने भारत में 20.27 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था और इसका बजट करीब 8 करोड़ रुपये था। ऐसे में ये हिट फिल्म थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button