‘बहुत बोलता है… पटक देंगे’, सलमान के परिवार के खिलाफ बोलने पर अभिनव कश्यप को मिलने लगी धमकी, कहा- एक साजिश थी

‘दबंग’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर शोषण का आरोप लगाया है और उन्हें ‘क्रिमिनल’ बताया है। कहा है कि फिल्म के हिट होने के बावजूद उनके योगदान को कम आंका गया। इतना ही नहीं, उनका दावा है कि पेमेंट में भी दो साल की देरी हुई थी। ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के हिट होने के बाद मीडिया में हुई अपनी बदनामी को याद किया है। और काफी कुछ कहा है।

अभिनव कश्यप ने कहा कि 51 लाख रुपये बकाया थे। 21 लाख रुपये एक कार के रू में दे दिए गए थे। ‘दबंग’ डायरेक्टर का कहना है कि ऐसा अरबाज खान, जो कि प्रोड्यूसर थे, उन्हें उदार दिखाने के लिए किया गया था। निर्देशक ने बताया कि वह कर्ज में डूबे थे क्योंकि दो साल से पेमेंट नहीं मिली थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन पर नए सीन्स जोड़ने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ।

अभिनव कश्यप को आ गया था अरबाज का फोन

अभिनव ने आगे कहा कि फिल्म के हिट हो जाने के बाद सलमान खान के परिवार ने मीडिया में कहा कि इस मूवी का क्रेडिट अरबाज और एक्टर को जाना चाहिए। उनके मुताबिक, एक बार पत्रकार ने उनसे उनका पक्ष जानने के लिए कॉन्टैक्ट किया था तो उन्होंने खान परिवार के खिलाफ बात की। ‘मुझे फौरन अरबाज का फोन आया। उन्होंने कहा कि सर क्यों बोल रहे हो? अश्विन का कॉल आया था और उसने कहा कि तेरा डायरेक्टर बहुत बोलता है। हम उसे पटक देंगे। अब मुझे याद नहीं आ रहा था कि अश्विन कौन था। लेकिन मैंने अरबाज से कहा कि भाई, अगर कोई कहे कि आप अरहान के पिता नहीं हैं तो आपको बुरा नहीं लगेगा? इतने पर उन्होंने फोन रख दिया।’

अभिनव कश्यप का आरोप

अभिनव ने बताया कि अगर वह अपने बारे में किसी नेगेटिव न्यूज आर्टिकल का विरोध करते हैं तो फौरन अरबाज उन्हें फोन कर देते। डायरेक्टर ने बताया, ‘फिल्म बनने के बाद उन्होंने मुझे साइडलाइन करने की कोशिश की। उन्होंने मुझे फिल्म में भी क्रेडिट नहीं दिया। आप जाकर देख सकते हैं; सलमान का नाम मेरे नाम के बजाय आखिर में आता है। अरबाज का नाम टाइटल के ऊपर आता है। उन्होंने मेरे क्रेडिट के लिए फॉन्ट साइजमुझे साइडलाइन करने की एक साजिश थी। उस फिल्म पर काम करते हुए मुझे हर दिन अपमानित किया गया। पिछले 15 सालों में उनमें से किसी ने भी मुझे फोन नहीं किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button