सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के बाद बदहवास हालत में दिखीं पत्नी, पेट डॉग मायूस होकर जमीन पर पड़ा, PM मोदी भी सदमे में

केवल 51 साल की उम्र में सिंगर जुबीन गर्ग के असामयिक निधन ने सभी को स्तब्ध और व्यथित कर दिया है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में गायक का निधन हो गया, ठीक एक दिन पहले उन्हें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करना था। इस त्रासदी के बाद, इंटरनेट पर दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और परिवार के अन्य सदस्यों का गहरा दुःख साफ दिखाई दे रहा है, जो इस क्षति से उबरते हुए रो रहे हैं।

इस घटना को और भी मार्मिक बनाते हुए, एक एक्स पेज ने जुबीन गर्ग के पालतू कुत्ते की मार्मिक क्लिप शेयर की, जिसमें वह व्यथित और आंसुओं में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है, मानो वह जुबीन के खोने का शोक मना रहा हो।

जुबीन की पत्नी की हालत

इस बीच, ज़ुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग खुद असम में एक जाना-माना नाम हैं। वो एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर, फिल्ममेकर के रूप में जानी जाती हैं, उन्होंने असमिया और क्षेत्रीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस हृदय विदारक खबर के बीच, उनके इवेंट मैनेजर ने घटना के बाद पहला आधिकारिक बयान जारी किया है।

परिवार ने जारी किया बयान

बयान में कहा गया है, ‘बेहद दुख के साथ, हम यह हृदय विदारक खबर शेयर कर रहे हैं कि हमारे प्रिय आइकन, ज़ुबीन गर्ग का आज दोपहर लगभग 2:30 बजे सिंगापुर जनरल अस्पताल में निधन हो गया। ज़ुबीन परसों ही सिंगापुर पहुंचे थे। कल उन्हें हमारे साथ फेस्टिवल में लोगों से मिलना और बातचीत करनी थी। आज सुबह, हमारी पूरी टीम एक मीटिंग में व्यस्त थी।’

पीएम मोदी ने जताया शोक

सिंगर के निधन पर कई हस्तियों ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट में अपना दुख और सदमा व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें संगीत में उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनकी प्रस्तुतियां सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं। उनके परिवार और फैंस के प्रति संवेदना। ओम शांति।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button