दमदार रिकॉर्ड के बाद भी एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह, यशस्वी जायसवाल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अभी तक 23 मुकाबलों की 22 पारियों में बैटिंग की है। इसमें 36 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। 5 फिफ्टी के अलावा वह एक शतक भी लगा चुके हैं। वह पहली गेंद से अटैक करते हैं। आईपीएल में भी 66 पारियों में 2166 रन बना चुके हैं। वहां भी औसत 34 और स्ट्राइक रेट 153 का है। इन सब के बाद भी यशस्वी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।
यशस्वी जायसवाल ने चुप्पी तोड़ी
एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिलने पर यशस्वी जायसवाल ने पहली बार बात की है। यशस्वी ने मैशेबल इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इसके बारे में नहीं सोचता। सब कुछ चयनकर्ताओं के हाथ में है। टीम संयोजन के अनुसार फैसले लिए जाते हैं। मैं जो भी कर सकता हूं करूंगा। जब मेरा समय आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं बस खुद पर काम करते रहना चाहता हूं और कड़ी मेहनत करते रहना चाहता हूं।’
विश्व कप जीतना चाहते हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे। वह भारत के विश्व कप भी जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मुझे हमेशा से यकीन था कि मैं कुछ बड़ा करूंगा। मैं कभी नहीं रुकूंगा। मैं बस कड़ी मेहनत करता रहूंगा। मेरा सबसे बड़ा सपना टीम को विश्व कप जिताना है। 2024 में टी20 विश्व कप जीतना मेरे लिए वाकई खास था। जब हम घर लौटे तो भारत में हमारा बहुत जोरदार स्वागत हुआ।
टेस्ट में परमानेंट ओपनर बन चुके
यशस्वी जायसवाल टेस्ट में भारत के प्रमुख ओपनर बन चुके हैं। 24 टेस्ट की 46 पारियों में उनके नाम 2209 रन हैं। उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से ये रन बनाए हैं। इसमें 12 फिफ्टी और 6 शतक शामिल हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि उन्हें अभी तक एक ही वनडे खेलने का मौका मिला है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद वह शुभमन गिल के साथ वनडे में भी ओपनिंग करते दिख सकते हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 23 साल के यशस्वी दोहरा शतक लगा चुके हैं और उनका औसत करीब 53 का है।