आगरा का ‘भूतिया’ सर्किट हाउस, बिजनौर की रात और नोएडा दौरा, CM योगी ने कैसे तोड़े 3 अपशकुन?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नोएडा दौरे पर थे। इस दौरान योगी ने पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर की पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ का विमोचन किया।कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बताया कि उन्होंने कैसे तीन अपशकुन को तोड़ दिया। योगी ने नोएडा दौरे, आगरा के कथित भूतिया सर्किट हाउस और बिजनौर में रात में रुकने के अपशकुन को लेकर पूरा वाकया बताया है।
‘बिजनौर के गेस्ट हाउस में रात गुजारी’
योगी ने कहा कि इसी तरीके से बिजनौर के बारे में बताया जाता था कि मुख्यमंत्री को रात में वहां नहीं रुकना चाहिए। बिजनौर को लेकर भी मैंने कहा था कि वहां भी जरूर रुकूंगा। मैं बिजनौर गया और रात में रुका भी। उस दौरान वहां के जिलाधिकारी का फोन आया कि आप रुकेंगे तो हमने कहा कि मैं रात में रुकूंगा। डीएम ने कहा कि यहां होटल बहुत अच्छे नहीं है। इस पर मैंने कहा कि मैं होटल में रुकता ही नहीं हूं। गेस्ट हाउस होगा, नहीं तो किसी कार्यकर्ता के घर में रुक जाएंगे। लेकिन रुकेंगे जरूर। डीएम ने उनसे कहा कि पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस बहुत पुराना है। हमने उनसे कहा कि मंत्री रुकते होंगे, अतिथि रुकते होंगे तो हम क्यों नहीं रुक सकते हैं। मैं वहीं रात में रुका था।
‘उस भूत से साक्षात्कार करने के लिए ही मैं आया हूं’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही आगरा के बारे में कहते थे कि वहां के सर्किट हाउस में नहीं रुकना चाहिए। भूत आने की बात कही जाती थी। उस भूत से साक्षात्कार करने के लिए ही मैं आया हूं। इसलिए वहीं पर रात में रुकूंगा। रात में वही रुका भी था। जब कोई जिद हो तो कोई बाधा आपके मार्ग की बाधा नहीं बन सकती है। यही जिद विकास की आपके मन में होनी चाहिए। यह जिद व्यक्तिगत स्वार्थ की नहीं होनी चाहिए कि ये मेरा काम हो जाए। काम वही होना चाहिए जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयुक्त हो। जो देश के लिए अनुकूल और समाज के लिए हितकारी हो।