जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से भागे कैदी, 27 फीट की दीवार पर पाइप से चढ़े, CM भजनलाल को इसी जेल से मिली थी धमकी

जयपुर: राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। इस दौरान दोनों बदमाशों ने जेल की करीब 25 फीट ऊंची दीवार को फांदकर फरार हुए। इसके लिए उन्होंने दीवार के सहारे लगे प्लास्टिक पाइप का इस्तेमाल किया। यह घटना शनिवार सुबह 3.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दोनों कैदी काफी शातिर किस्म के थे। इधर, जेल से कैदी के फरार होने की घटना से पुलिस और जेल प्रशासन में जमकर खलबली मच गई है। बता दे कि यह जेल वही है, जहां से सीएम भजनलाल को बीते दिनों फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर पाइप के सहारे फरार हुए कैदी

इस हैरान कर देने वाली यह वारदात में जयपुर के हाई सिक्योरिटी जेल मे हुई, जहां दो कैदी अनस और नवल किशोर जो चोरी के मामले में जेल में बैरक नंबर 13 में बंद थे। इस दौरान शनिवार अल सुबह दोनों कैदी जेल की सुरक्षा को चकमा देते हुए दीवार फांदकर फरार हो गए। जेल के अंदर तीन बेरिकेड्स लगे थे। इसके अलावा वहां कई जेल प्रहरी भी तैनात थे। इसके बावजूद शातिर कैदियों ने 25 फीट ऊंची दीवार को पाइप के सहारे फांद कर फरार हो गए। बता दें कि दीवार के पास से बिजली की हाई टेंशन लाइन भी गुजरती है। वह तो गनीमत रही कि भागने वाले कैदी इस हाईटेंशन लाइन की चपेट में नहीं आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पहले भी विवादों में रह चुकी है जयपुर की यह जेल
जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से 2 कैदियों के फरार होने की घटना से जेल और पुलिस प्रशासन दोनों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, दो कैदियों के फरार होने पर अब जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि यह जेल पहले भी विवादों में रह चुकी है। यहां से सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी के कॉल किए गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन पर भी गाज गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button