शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस कैंप : अब तक 125 आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस प्रदाय

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव अंर्तगत जिले में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग, द्वारा शिक्षार्थी ड्राइविंग लायसेस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस सप्ताह 17 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय, प्रतापुपर एवं 19 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर में लर्निंग लायसेंस कैम्प का आयोजन किया गया है। 

उक्त शिविर के माध्यम से महाविद्यालय के युवाओं व अन्य को लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक कर बिना कार्यालय आये सुविधा प्रदान की जा रही है। कैम्प के माध्यम से आज तक कुल 152 आवेदकों को नियमानुसार स्किल टेस्ट उत्तीर्ण होने उपरांत शिविर स्थल पर ही लर्निंग लाइसेंस प्रदाय किया जा चुका है। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा शिक्षार्थी लाइसेंस शिविर का आयोजन सतत कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button