इकबाल मैदान से हमीदिया जाने वाली सड़क पर जाम:एंबुलेंस भी फंसी, वाहनों की लगी लंबी कतारें

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के सामने वाली मुख्य सड़क शुक्रवार शाम से करीब 25 मिनट से पूरी तरह जाम है। मोती मस्जिद से लेकर हमीदिया अस्पताल तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लगातार बढ़ रही अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क किनारे बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहनों के कारण हालात बिगड़ गए हैं।
जाम की वजह से न सिर्फ अस्पताल के सामने वाली रोड ठप है, बल्कि आसपास की सड़कों- बाल मैदान, चिरायु अस्पताल मार्ग और पीर गेट पर भी ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चल रहा है। इस दौरान कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी नजर आईं, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिलने में परेशानी का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर न तो ट्रैफिक पुलिस है और न ही थाना पुलिस का कोई अमला दिख रहा है। इससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।