‘मुझे बाहर जाने की इजाजत नहीं थी’, कुमार सानू पर रीटा ने हाउस अरेस्ट का लगाया आरोप, कहा- खाने को नहीं देते थे

कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने 32 साल बाद चुप्पी तोड़ी है। अपने ऊपर हुए कथित अत्याचार के बारे में खुलासा किया है। वह तीन बच्चों की मां हैं और अकेले उन्होंने उनकी परवरिश की है। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें हाउस अरेस्ट करके रखा जाता था। उन्हें गेट के बाहर दाने की इजाजत नहीं होती थी। इतना हैरस किया जाता था कि खाने की चीजें भी लॉक करके रखी जाती थीं। सिंगर के बारे में दावा किया कि उन्होंने बच्चों का दूध तक बंद करवा दिया था।

रीटा भट्टाचार्य ने ‘फिल्म विंडो’ से बातचीत में बताया, ‘कुमार सानू ने हमें, जान को सबको ब्लॉक करके रखा। इनका जब अफेयर के बारे में फिर से बातें होने लगीं तो मैंने सानू से कहा कि वह इस बारे में बात न करें तो उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया। उन्हें तो अच्छा लगता है अगर उनके बारे में अच्छी या बुरी बातें होती है।’

रीटा का दावा- घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी

हाउस अरेस्ट के बारे में रीटा ने खुलासा किया, ‘मैं दो बच्चों की मां थी, मैंने कभी अलग होने का नहीं सोचा। मैं कभी गेट के बाहर नहीं गई। मुझे गेट के बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। कुमार सानू की जो लाइफ थी, उसमें ब्रीच करना अलाउड नहीं था। पार्लर जाना अलाउड नहीं था। वैक्सीन करना अलाउड नहीं था। मुझे उनकी तरफ से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। वह बहुत इनसिक्योर थे। मैंने मेकअप, काजल तक लाइफ में नहीं देखा था। मैं ही हूं जिसने कुमार सानू को बनाया है।’

रीटा को नहीं देते थे खाना, ननद कहती- पेट में हिजड़ा है

रीटा ने बताया कि उन्हें हरैस किया जाता था। टॉर्चर किया जाता था, ‘एक बार ये लोग कहीं घूमने गए थे तो उन्होंने किचन के सामान पर ताला लगाकर गए थे। तो मैंने सामने से वॉचमैन से बोलकर एक किलो चावल मंगाकर खाना बनाया था। वही बच्चे भी खिचड़ी खाए। इन लोगों ने मेरे बच्चों का दूध बंध कर दिया था। मेरे बच्चे के फेरिक्स बंद कर दिया था। मेरे बच्चों के डॉक्टर को पैसा देने से मना कर दिया था। जब मैं जान के समय प्रेग्नेंट थी, तब इन लोगों ने मुझे कभी खाने नहीं दिया। मैं भूखी रहती थी। उल्टी हो जाती थी। वो मेरा खाना कंट्रोल करते थे। और एक बार कुछ ऐसा खिला दिया था कि मुझे लूज मोशन होने लगा था, जिसके बाद डॉक्टर को घर पर बुलाकर सलाइन दिया इन लोगों ने। उसने बहुत टॉर्चर किया है मुझे। कुमार सानू की बहन मुझे श्राप देती थी कि तेरे पेट में हिजड़ा है। ऐसा श्राप देती थी। और उसका भाई सानू बैठकर सुनता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button