1600 करोड़ रुपये की राहत पंजाब के साथ अन्याय, व्यापक पैकेज जारी हो: राहुल गांधी

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपये का प्रारंभिक राहत पैकेज राज्य के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने यह मांग फिर दोहराई कि पंजाब के लिए तत्काल व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए।
पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए व्यापक राहत पैकेज जारी करने का आग्रह किया था। राहुल गांधी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि को बाढ़ की वजह से लगभग 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी ने किया आग्रह
उन्होंने कहा कि लाखों घर उजड़ गए। चार लाख एकड़ से ज़्यादा की फसल बर्बाद हो गई। साथ ही बड़ी संख्या में जानवर बह गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज्बा दिखाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे। उन्हें बस सहारे और मजबूती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करें।