देश भर में 3 करोड़ लखपती दीदी का लक्ष्य, ये मोदी का मिशन है… GST रिफॉर्म लागू होने पर क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। नवरात्रि के पहले दिन अरुणाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। बीजेपी ने इस अप्रोच को ही बदल दिया। इसके अच्छे परिणाम आज हम देख रहे हैं।
ईटानगर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हम महिला, बहनों को आगे बढ़ाने कोशिश में जुटे हैं। देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। ये एक बहुत बड़ा मिशन है, लेकिन ये मोदी का मिशन है। मुझे खुशी है कि पेमा खांडू और उनकी टीम इस मिशन को गति दे रही है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर सुनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में 5,125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान राजधानी ईटानगर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में #NextGenGST Reforms लागू हुए हैं। जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हुई है। त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को यह डबल बोनस मिला है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अटैक का मौका नहीं छोड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियां हमेशा से यही मानती रहीं कि चूंकि अरुणाचल की आबादी कम है और लोकसभा की सिर्फ दो सीटें हैं, इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी बोले- हमारा एक ही मंत्र है, ‘नागरिक देवो भव’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस मानसिकता ने न सिर्फ अरुणाचल को, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान पहुंचाया और यह क्षेत्र विकास में बहुत पीछे छूट गया। जब आपने मुझे 2014 में मौका दिया, तो मैंने देश को कांग्रेस की इस सोच से मुक्त करने का संकल्प लिया। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं, नेशन फर्स्ट की भावना है। हमारा एक ही मंत्र है, ‘नागरिक देवो भव।
कांग्रेस जिले बैकवर्ड जिला कहती थी, उन्हें हमने… पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि जहां विकास कार्य करना चुनौती होता था, उसे कांग्रेस पिछड़ा घोषित कर भूल जाती थी। जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें लास्ट विलेज कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया। हालांकि, बीजेपी ने इस अप्रोच को ही बदल दिया। जिन्हें कांग्रेस बैकवर्ड जिला कहती थी, उन्हें हमने आकांक्षी जिला (Aspirational district) बनाया और वहां विकास को प्राथमिकता दी गई।
कांग्रेस सरकारों पर जमकर अटैक
पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल के सीमावर्ती जिन गांवों को कांग्रेस लास्ट विलेज कहती थी, उन्हें हमने फर्स्ट विलेज माना। इसके अच्छे परिणाम आज हम देख रहे हैं। वाइब्रेंट विलेज की सफलता ने लोगों का जीवन आसान बनाया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे। वहीं बीजेपी सरकार के 10 साल में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं।
‘कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सरकार ने 16 गुना ज्यादा पैसे दिए’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है। हम नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को अष्टलक्ष्मी के रूप में पूजते हैं, इसलिए इस क्षेत्र को विकास में पीछे नहीं देख सकते। यहां विकास के लिए केंद्र सरकार अधिक से अधिक धन खर्च कर रही है। आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई वे डबल इंजन सरकार के दोहरे लाभ का उदाहरण हैं