ऋषभ शेट्टी ने बजाया ऐसा बिगुल, चार दिनों में इन 12 फिल्मों की कर डाली ऐसी-तैसी

एक्टर-डायरेक्टर-राइटर ऋषभ शेट्टी साल 2022 में रिलीज ‘कांतारा’के 3 साल बाद अब ‘कांताराः अ लेजेंड – चैप्टर 1’ लेकर सिनेमाघरों में भूचाल मचा रहे हैं। पिछले गुरुवार को रिलीज हुई ये कन्नड़ माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म ने थिएटरों में जबरदस्त कमाल दिखाया है, जिसका असर इसके कलेक्शन पर साफ-साफ नजर आ रहा। इस फिल्म का जादू ही है कि इसने वरुण धवन,जान्हवी कपूर,सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे सितारों की मसाला लव स्टोरी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ समेत 12 फिल्मों की ऐसी-तैसी कर डाली है। जिस फिल्म को ‘सैयारा’ के बाद इस साल की दूसरी शानदार लव स्टोरी बताई जा रही थी, वो चाहकर भी अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हो रही।

‘कांताराः चैप्टर 1’ ने एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ केवल चार दिनों में ही देश भर में बजट से करीब डबल कमाई कर डाली है। वहीं फिल्म ने अपने बजट से 79% की अधिक कमाई कर डाली है। आलम ये है कि इस फिल्म ने इस साल आई रजनीकांत की धांसू फिल्म को चार दिनों में बहुत पीछे छोड़ दिया है। ‘कुली’ भी एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ गुरुवार को रिलीज हुई थी और इसने चार दिनों में 194.5 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, इसके अलावा भी इस साल की कई फिल्मों को इसने धूल चटा दी है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी में उलझ जाएंगे आप

कांतारा चैप्टर 1′ की कहानी साल 2022 में आई पहली फिल्म से काफी अलग है। ये फिल्म माइथोजिकल, प्राचीन, दंतकथात्मक जरूर है, लेकिन पहली फिल्म से बेहद अलग। ऋषभ शेट्टी ने कहानी के ताने-बाने को कुछ इस तरह बुना है कि जैसे ही आपका दिमाग इससे आगे बढ़ने की सोचेगा, इसके पहले ही पूरा मिजाज बदल चुका होगा। कभी ये आपको रुला देगी तो कभी आश्चर्य से भर उठेंगे आप।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी

इस फिल्म की कहानी बेड़मे नाम के एक लड़के की है और इस किरदार में ऋषभ शेट्टी दमदार दिखे हैं। इसमें कदंब वंश का एक ऐसा सनकी राजा कुलसेखर (गुलशन दैवय्या) हैं जो सत्ता के लिए पागल है। वो चाहता है कि जमीन के हर एक टुकड़े पर उसका राज हो। इसी चाहत के साथ उसकी सनकी नजरें कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया पर भी पड़ती है लेकिन उसे वहां की शक्तियों का जरा भी अंदाजा नहीं। कांतारा के दिव्य रक्षक पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप (जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं और जंगल की की रक्षा करते हैं), उसकी राह में आकर खड़े हो जाते हैं। ये राजा अलौकिक शक्तियों के कोप का शिकार बनता है। बेरेमी के सपनों और शासक के लालच के बीच, मानवीय सत्ता तथा अलौकिक शक्तियों के बीच की जंग रहस्यों से भी किसी काले जादू की तरह पर्दे पर दिलों को दहलाने के लिए काफी है। ये फिल्म ने चार दिनों में अपनी बजट से काफी आगे निकल चुकी है। आइए जानते हैं, रविवार को कैसा रहा कमाई का हाल

‘कांतारा चैप्टर 1’ की रविवार की कमाई

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चौथे दिन कैसा जादू चलाया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने एडवांस बुकिंग के साथ हुई ओपनिंग डे की कमाई को जोरदार टक्कर दे दी है। इस फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं शुक्रवार और शनिवार को भी बम्पर कमाई करते हुए इसने रविवार को तगड़ी उछाल मारी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 61.5 करोड़ की कमाई की है, जिसमें केवल हिन्दी में इसने 23.5 करोड़ की कमाई की है जबकि ये फिल्म की डब वर्जन है। कन्नड़ में इसने हिन्दी से कम 15.5 करोड़ की कमाई रविवार को की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 223.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।इस फिल्म ने चार दिनों में ही इस साल रिलीज हुई कई फिल्म को ओपनिंग वीकेंड के मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिसमें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से लेकर ‘ओजी’, ‘कुली’ ही नहीं बल्कि ‘सैयारा’ तक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button