कांग्रेस कार्यालय में दंगल! दो वरिष्ठ नेताओं के सामने पार्टी की ‘फजीहत’ करा बैठे समर्थक, जानिए

कोटा: कोटा के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेताओं के समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच भारी दंगल हुआ है। नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय के भीतर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल और प्रहलाद गुंजल के समर्थक कार्यकर्ता आपस में भिड़े, उन्हें उनके नेताओं ने अपने स्तर पर समझाने की कोशिश भी की, पर वह झगड़ा करने से नहीं माने। मामला इतना बढ़ा कि दोनों नेता समर्थक कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कार्यालय से चले गए। इस घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। दोनों नेताओं के समर्थक कार्यकर्ता आपस में उलझे पड़े हैं। इस झगड़े के बाद पार्टी के अंदर गुटबाजी साफ तौर पर दिखाई पड़ी है।
जिला अध्यक्ष नियुक्ति के लिए मांगे गए थे आवेदन
एआईसीसी ने तेलंगाना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष को पर्यवेक्षक के रूप में संगठन सृजन अभियान के तहत कोटा भेजा है। कोटा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिला अध्यक्ष के लिए यहां पर आवेदन मांगे जा रहे हैं और उसी के लिए रविवार को बैठक बुलाई गई थी। जहां पर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, विधायक शांति धारीवाल और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, शुरुआत में बैठक जो थी वह शांतिपूर्ण शुरू हुई। लेकिन धीरे-धीरे दोनों नेताओं के समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेता के नाम के नारेबाजी शुरू कर दी और नारे लगाते हुए दोनों के कार्यकर्ता आवेश में आए और हाथापाई तक बात पहुंच गई। कार्यकर्ता भिड गए, माहौल खराब हो गया। पूरी पार्टी का यहां तमाशा बन गया।