बांग्लादेश क्रिकेट के लिए अच्छी खबर, इस पूर्व खिलाड़ी को मिली बोर्ड की कमान, भारत के खिलाफ खेली थी ऐतिहासिक पारी

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में सोमवार को हुए चुनाव में अमीनुल इस्लाम को अगले चार साल के कार्यकाल के लिए फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है। अमीनुल निर्विरोध चुने गए, जिससे चुनावों से पहले चली आ रही अटकलों और अशांत माहौल पर रोक लग गया। वह मई में फारुक अहमद के इस्तीफे के बाद पहली बार अध्यक्ष बने थे। अमीनुल इस्लाम के बारे में बात करें तो वह बांग्लादेश के लिए बड़े क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। यह बांग्लादेश के लिए क्रिकेट इतिहास में पहला टेस्ट शतक था।

निर्विरोध जीत और नए बोर्ड का गठन

अमीनुल को नवगठित 25 सदस्यीय बोर्ड के चुनाव में सर्वसम्मति से चुना गया। ढाका के एक होटल में हुए इस चुनाव में 156 योग्य मतदाताओं में से 115 ने भाग लिया। अमीनुल के साथ, फारुक अहमद और शखावत हुसैन भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए।

तमीम इकबाल विवाद के बाद चुनाव

अमीनुल का दोबारा अध्यक्ष चुना जाना पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की उम्मीदवारी वापस लेने के विवाद के बाद हुआ। तमीम ने पहली श्रेणी में नामांकन के लिए अमीनुल द्वारा जारी एक निर्देश पर विवाद खड़ा किया था, जिसे उन्होंने हस्तक्षेप बताया था। यह मामला मतदान से ठीक एक दिन पहले अदालत में सुलझाया गया था

‘लंबे फॉर्मेट’ में खेलने को तैयार अमीनुल

अपनी जीत की पुष्टि के बाद, अमीनुल इस्लाम ने बांग्लादेश क्रिकेट की प्रगति को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनका पिछला छोटा कार्यकाल एक तेज टी20 पारी जैसा था, लेकिन अब उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है। बीसीबी के लिए यह चुनाव स्थिरता लाने का काम करेगा। अब सभी की निगाहें अमीनुल इस्लाम पर टिकी हैं कि वह अगले चार सालों में बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर कैसे ले जाते हैं। हाला के समय में बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उनकी टीम ने एशिया कप के सुपर 4 राउंड में अपनी जगह बनाई थी, वहीं अफागनिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button