एमपी में हैवी रेन का दौर खत्म…अब सिर्फ बूंदाबांदी:वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, पर ज्यादा असर नहीं

मध्यप्रदेश से हैवी रेन यानी, भारी बारिश का दौर खत्म हो गया है। अब सिर्फ बूंदाबांदी ही होगी। अगले 3 दिन तक दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून की वापसी की परिस्थितियां भी बेहतर हो रही है।
डॉ. सुरेंद्रन ने बताया, मंगलवार को प्रदेश के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव रहा। इस वजह से कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी। 9-10 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
भोपाल में धूप-छांव, इंदौर-जबलपुर में भी ऐसा ही मौसम मंगलवार को भोपाल में धूप-छांव वाला मौसम रहा। दोपहर तक तेज धूप निकली तो शाम को बादल छा गए। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में ऐसा ही मौसम रहा। शिवपुरी में बूंदाबांदी हुई।
अब फिर वापसी करेगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार, अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो मानसून की वापसी के लिए अब परिस्थिति अनुकूल हो गई है।
बता दें कि इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी। समय से एक दिन बाद मानसून प्रदेश में एंटर हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार वापसी देरी से हो रही है।
गुना में सबसे ज्यादा बारिश इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई। मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिरा है।