नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रियों को कई राज्यों से मिलेगी बस सुविधा, उत्तराखंड-दिल्ली और हरियाणा के बीच हुआ करार

ग्रेटर नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रियों के आने जाने के लिए प्राइवेट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत किया जा रहा है। उत्तराखंड हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान की रोडवेज बसे एयरपोर्ट तक आएंगी। कुछ के साथ यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि (यापल) ने एमओयू साइन कर लिया है। कुछ के साथ अनुबंध की प्रक्रिया चल रही हैं। एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसका संचालन शुरू होने से पहले कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है। पड़ोसी राज्यों को जोड़ने के लिए बसों की सुविधा दी जाएगी। उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व हल्द्वानी से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बसें चलेंगी।
हरियाणा के चंडीगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद व पलवल से बसों का संचालन होगा। दिल्ली के आईएसबीटी, कश्मीरी गेट सराय काले खां, आनंद विहार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डीटीसी बस्ते का एयरपोर्ट तक संचालन होगा। इसके लिए एमओयू हो गया है। उत्तर प्रदेश व राजस्थान सरकार से एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और धौलपुर से बसे चलेंगी। इस पर जल्द फैसला हो जाएगा। इसके अलावा शटल बस सेवा शुरू होगी, जो एनसीआर के मुख्य शहरों को जोड़ेगी।