देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और ‘मनपसंद’ जाकिर खान साथ-साथ, न्‍यूयॉर्क से आई ऐसी तस्‍वीर कि चहक उठेंगे फैंस

एक दिलों में बसने वाली ‘देसी गर्ल’, तो दूसरा हर किसी का ‘मनपसंद’, जी हां! हम बात कर रहे हैं ग्‍लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और कॉमेडियन-एक्‍टर जाकिर खान की। दोनों हाल ही में न्यूयॉर्क में मुलाकात की है। साथ में लंच किया है। जाकिर खान ने प्रियंका का आभार जताते हुए इस मुलाकात की तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर की है, जबकि प्रियंका ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज में लिखा है कि जाकिर से मिलकर उन्‍हें बहुत खुशी हुई। यही नहीं, देसी गर्ल ने जाकिर की तारीफ भी की है। अब भला जाकिर के ‘सख्‍त लौंडे’ फैंस और प्रियंका के दीवानों को इससे अध‍िक और क्‍या ही चाहिए।

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाल शॉल ओढ़े अपनी एक तस्वीर डाली और जाकिर खान का धन्यवाद किया। उन्होंने तस्‍वीर के साथ नोट लिखा, ‘जाकिर खान, आपका दयालपन, आपका हास्य और आपकी रचनात्मकता के लिए धन्यवाद। आपको जानकर, मिलकर बहुत खुशी हुई।’

जाकिर खान ने लिखा- टूर का आख‍िरी लंच क्‍वीन के साथ

दूसरी ओर, जाकिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंच के दौरान ली गई दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की, इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘क्‍वीन के साथ टूर का आखिरी लंच।’ इस तस्वीर में, प्रियंका काले लिबास में नजर आ रही हैं। जबकि उनके मिलकर जाकिर के चेहरे की खुशी देखने लायक है

हाल ही अपने मायके भारत भी आई थीं प्रियंका चोपड़ा

अमेरिका में जाकिर खान संग इस मुलाकात से ठीक पहले प्रियंका चोपड़ा अपने मायके भारत भी आई थीं। वह यहां एक फैशन इवेंट और फिल्‍म प्रमोशन में हिस्‍सा लेने आई थीं। प्रियंका ने इस दौरान मुंबई में बुलगारी स्टोर के उद्घाटन समरोह में नजर आईं। वहां उनके साथ नीता अंबानी, तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी और मृणाल ठाकुर भी थीं

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जाकिर खान ने लूट लिया मजमा

जहां तक जाकिर खान की बात है, तो बीते दिनों न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन (MSG) में उनका शो हुआ। उन्होंने MSG में हिंदी स्टैंड-अप शो से खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां लगभग 6,000 दर्शकों ने उन्‍हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखा। इस शो में हसन मिन्हाज ने भी अचानक मंच पर आकर सभी को सरप्राइज दिया।

जाकिर खान की तबीयत नासाज, स्‍टेज से लिया है कुछ दिनों का ब्रेक

हालांकि, बीते महीने सितंबर 2025 में, जाकिर खान ने एक ऐलान भी किया, जिसके बाद से उनके फैंस थोड़े परेशान हो गए। कॉमेडियन ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों और सेहत पर ध्यान देने के लिए वह स्‍टेज से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहे हैं। उन्‍होंने खुलासा किया कि वह बीते एक साल से ज्यादा समय से अस्वस्थ थे, लेकिन अब तक परफॉर्म करते रहे। उन्होंने कहा कि वह अब फिलहाल कोई नया शो नहीं करेंगे।

महेश बाबू के साथ राजामौली की फिल्‍म में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा

दूसरी ओर, प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कमबैक करने वाली हैं। वह एसएस राजामौली की फिल्‍म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। यह एक जंगल-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। फिल्‍म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। फिलहाल इसे SSMB29 नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button