क्या है IRCTC घोटाला जिसने चुनावों से पहले बढ़ा दी है लालू परिवार की मुश्किल?

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में इस घोटाले की साजिश रची गई। इससे लालू यादव के परिवार को काफी फायदा हुआ। उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव को बेहद कम दाम पर जमीन मिली थी। आखिर क्या है यह मामला?
आईआरसीटीसी होटल घोटाले का यह मामला यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल का है। उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे। इस दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने पुरी और रांची के बीएनआर होटल के संचालन और रखरखाव का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देने की प्रक्रिया शुरू की। सीबीआई का आरोप है कि टेंडर प्रोसेस में हेराफेरी की गई ताकि सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को ठेका मिल सके। इसके बदले में इस होटल कंपनी ने लालू परिवार से जुड़ी एक बेनामी कंपनी को कीमत से कहीं कम रेट पर जमीन दी थी।
पटना की जमीन
सीबीआई के मुताबिक पटना में तीन एकड़ में फैली लगभग 94 करोड़ रुपये की जमीन महज 65 लाख रुपये में बेच दी गई जबकि इसका सर्किल रेट 32 करोड़ रुपये था। यह जमीन किसी बेनामी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग लिमिटेड के जरिए ट्रांसफर की गई थी। बाद में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के स्वामित्व वाली लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इस बेनामी कंपनी को खरीद लिया था।
14 लोगों पर आरोप
जांच एजेंसी ने साथ ही आईआरसीटीसी के चार अधिकारियों और सुजाता होटल्स के डायरेक्टर्स को भी आरोपी बनाया है। कोर्ट ने आज लालू यादव समेत इन सभी 14 लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं। सीबीआई ने दावा किया था कि उसके पास सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। 1 मार्च को ही सीबीआई इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर अपनी बहस पूरी कर ली थी।