उसे मौके नहीं मिलते हैं… इधर कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट, उधर अनिल कुंबले दिखे खफा, इस बात पर निकाला गुस्सा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ रही है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट हासिल किए। अब दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के पांच विकेट लेने के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। कुलदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रनों पर समेट दिया और 270 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।

अनिल कुंबले ने जमकर की तारीफ

कुंबले ने कहा कि कुलदीप ने सीमित मौके मिलने के बावजूद अपनी मैच जिताने की काबिलियत साबित की है। उन्होंने यह भी कहा कि कुलदीप ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट करने में अहम भूमिका निभाई और कल भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। कुंबले ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, ‘बिल्कुल शानदार! मैं हमेशा से कुलदीप यादव का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और सीमित अवसरों के बावजूद वह लगातार अपनी मैच जिताने की क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। नियमित खेल के बिना लय और आत्मविश्वास बनाए रखना आसान नहीं है लेकिन कुलदीप ने पहली पारी में इस मौके का पूरा फायदा उठाया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई नियंत्रण और संयम का प्रदर्शन किया। मुझे उम्मीद है कि कल जब भारत फिर से गेंदबाजी करने उतरेगा और बाकी विकेट लेने का लक्ष्य रखेगा तो वह फिर से केंद्रीय भूमिका में होंगे। कुलदीप का शानदार प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में तब से स्पष्ट रहा है जब भी उन्हें मौका मिला है चाहे वह लाल गेंद से हो या सफेद गेंद से।’

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

दूसरी ओर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने दूसरे दिन के खेल में कुछ दम दिखाया। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की अटूट साझेदारी की। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 173/2 रन बना लिए थे और वे अभी भी 97 रन पीछे थे। कुंबले ने वेस्टइंडीज की इस साझेदारी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी सावधानी और आक्रामकता का मिश्रण थी और इसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट की असली झलक दिखी। उन्होंने बताया कि धीमी पिचें उनके खेलने के तरीके के लिए ज्यादा अनुकूल थीं जिससे उन्हें स्पिनरों के खिलाफ शॉट खेलने का पर्याप्त समय मिला। उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों फिलिप और पियरे के पहले इनिंग्स में सीधे खेलने और खुद को साबित करने के संदेश ने कैम्पबेल और होप को प्रेरित किया।

कुंबले ने कहा कि कैम्पबेल ने भले ही पहली पारी में अजीब तरह से आउट हुए थे स्पिनरों के खिलाफ सकारात्मक बल्लेबाजी की और गेंदबाजी पर दबाव वापस डाला। शाई होप ने भी अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अनुशासित बल्लेबाजी से कैम्पबेल के प्रयास का शानदार ढंग से पूरक बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button