मंत्रालय में रेनोवेशन जारी:एक ही सेक्शन में बैठेंगे अफसर और स्टाफ, आग बुझाने का लगेगा आधुनिक सिस्टम

मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर रेनोवेशन का काम जारी है। अंदरूनी पार्टीशन, टाइल्स और अलमारियां निकालकर इसे एक हफ्ते में खाली कर लिया जाएगा। छत के दक्षिणी हिस्से में अस्थाई स्टोर रूम बन चुका है, जिसे काम के दौरान निकलने वाले सामान को रखने के लिए उपयोग किया जाएगा। साल 2024 के दौरान पुरानी बिल्डिंग में हुए भीषण अग्निकांड से सीख लेते हुए इस विंग में आग से निपटने के आधुनिक इंतजाम किए जाएंगे।

साल 2024 में हुए भीषण अग्निकांड में पुरानी बिल्डिंग के तीसरे, चौथे और पांचवें फ्लोर पर काफी नुकसान हुआ था। सीएम सचिवालय के कई सेक्शन वाले पांचवें फ्लोर पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। रेनोवेशन सबसे पहले यहीं से शुरू हुआ है। यहां जिन हिस्सों में काम होना है, उन्हें अग्निकांड से सुरक्षित रहे कमरों में और दूसरे फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा है। एक-एक करके बाकी फ्लोर पर काम होगा।

नए की तरह पुराने सेक्शन में भी की जाएंगी व्यवस्थाएं ब्लॉक II और III में हर विभाग के अफसर और उनके स्टाफ-कर्मचारी एक ही सेक्शन में बैठते हैं। विभागीय मंत्री का चैम्बर भी सेक्शन से जुड़ा होता है। दशकों पहले बने वल्लभ भवन I में जीएडी, कृषि, कमर्शियल टैक्स, खाद्य, जेल और आदिवासी कल्याण जैसे विभागों के अफसर अलग-अलग फ्लोर पर बने कमरों में बैठते हैं। अब नए सेक्शन की तर्ज पर पुराने भवन में भी बैठक व्यवस्था होगी।

कॉर्पोरेट की तर्ज पर होंगे अग्निशमन के इंतजाम रेनोवेशन के दौरान पुरानी बिल्डिंग में कॉर्पोरेट की तर्ज पर अग्निशमन के इंतजाम होंगे। इनमें आधुनिक विद्युत पैनल, अधिक लोड सहने वाले कॉपर वायर, निगरानी के लिए सीसीटीवी, आधुनिक फायर हाइड्रेंट सिस्टम, फायर स्प्रिंकलर, फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर लगाए जाएंगे। 2 बिजली वाले और 2 डीजल पंप के अलावा 6 जॉकी पंप भी होंगे। ये पंप स्प्रिंकलर सिस्टम में प्रेशर मेंटेन करते हैं और प्रेशर के मुताबिक अपने आप बंद-चालू हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button