सोयाबीन के भावांतर की राशि को कैबिनेट देगी मंजूरी:दो हफ्ते बाद आज मोहन कैबिनेट की मीटिंग

दो हफ्ते बाद आज होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन के भावांतर की राशि को मंजूरी दी जाएगी। कृषि विकास और किसान कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके बाद सोयाबीन के भाव में अंतर की राशि किसानों को देने की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन के दाम में गिरावट के चलते किसानों को भावांतर के रूप में राशि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीएम यादव ने यहां तक कहा है कि किसानों का किसी भी स्थिति में नुकसान नहीं होने देंगे। 500 से 700 या फिर 1000 रुपए क्विंटल भी किसानों को भावांतर के रूप में देना पड़ा, तो सरकार देगी। इसी तारतम्य में आज कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जा रहा है।
मोहन सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देगी। इसके लिए सोयाबीन के वास्तविक और संभावित दामों का आकलन कृषि विकास विभाग के अफसरों ने करा लिया है और इसके आधार पर ही किसानों को दिए जाने वाले भावांतर की राशि तय की जाएगी।
पंजीयन की प्रक्रिया हुई पूरी
जिन किसानों ने सोयाबीन की फसल बोई है उन्हें नुकसान की भरपाई के लिए दी जाने वाली भावांतर की राशि के लिए सरकार ने 3 से 10 अक्टूबर के बीच पंजीयन कराया है। ऐसे किसानों का पंजीयन हो चुका है और अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद जब किसानों द्वारा कृषि उपज मंडी या बाजार में सोयाबीन की बिक्री कर ली जाएगी और उसके दस्तावेज दिखाए जाएंगे, उसके आधार पर सरकार किसान को मिले सोयाबीन के भाव (दाम) में अंतर की राशि का भुगतान करेगी।
कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस पर भी होगी चर्चा
आज होने वाली बैठक में 7 और 8 अक्टूबर को हुई कलेक्टर और कमिश्नर कांफ्रेंस में तय हुई प्राथमिकताओं की जानकारी मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के साथियों से शेयर करेंगे। इसमें मंत्रियों के दौरे को लेकर भी सीएम निर्देश दे सकते हैं, क्योंकि कांफ्रेंस में अफसरों को गांवों में रात्रि विश्राम और दौरे के निर्देश दिए गए हैं।
कैबिनेट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- प्राइस डिफिशिएंट पेमेंट स्कीम में खरीफ वर्ष 2025 के लिए सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के संबंध में चर्चा
- रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025- 26 में कोदों-कुटकी के उपार्जन के संबंध में निर्णय
- केंद्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र योजना सिल्क समग्र 2 का मध्य प्रदेश में क्रियान्वयन
- आरएएमपी योजना के अंतर्गत प्रदेश के लिए स्वीकृत बजट 105.36 करोड़ के अंतर्गत राज्यांश की 30% राशि 31.60 करोड़ स्वीकृत करने और इसके लिए नए बजट सृजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा
- रबी वर्ष 2023 -24 के समर्थन मूल्य पर चमक विहीन गेहूं की प्रतिपूर्ति के लिए कार्य उत्तर अनुमोदन
- नर्मदा घाटी विकास विभाग के अंतर्गत उच्च न्यायालय से सेवा में न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा, अमरनाथ केसरवानी, प्रेम नारायण सिंह को सरदार सरोवर परियोजना के शिकायत निवारण प्राधिकरण में न्यायिक सदस्य के पद पर संविदा नियुक्त देने का अनुसमर्थन
- जल संसाधन विभाग के अंतर्गत हरनाम सिंह भदौरिया बनाम मध्य प्रदेश शासन पर चर्चा
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की निजी स्थापना में पदस्थ विशेष सहायक राजेश श्रीवास्तव की संविदा नियुक्ति जारी करने का अनुसमर्थन
- मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ विशेष कर्तव्य अधिकारी जगदीश जोशी के मानदेय में वृद्धि पर चर्चा
- गृह विभाग के अंतर्गत क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरण के मामले में आरक्षक अरुण सिंह भदौरिया 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर के मामले में चर्चा
- भोपाल जिले के ग्राम फतेहपुर डोबरा में आईआईआईटी कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा
- भारतीय जनता पार्टी जिला निवाड़ी के कार्यालय के लिए शासकीय भूमि आवंटन पर चर्चा
- राज्य शासन के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को देय महंगाई राहत में वृद्धि पर चर्चा
- सरदार पटेल कोचिंग प्रशिक्षण योजना वर्ष 2021 के प्रावधानों में संशोधन किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी