जिमी शेरगिल के पिता का 90 की उम्र में निधन, इस कारण बेटे से डेढ़ साल तक नहीं की बात, टूटते-टूटते बचा था रिश्ता

एक्टर जिमी शेरगिल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 11 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 90 साल के थे और मशहूर पेंटर भी थे। 14 अक्टूबर को जिमी शेरगिल के पिता की याद में भोग और अंतिम अरदास रखी गई है।

एक सिख परिवार में जन्मे जिमी शेरगिल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के देवकहिया गांव के रहने वाले हैं। जिमी पिता के बेहद करीब थे, लेकिन एक बार उनकी एक हरकत के कारण पिता और परिवार संग रिश्ता टूटते-टूटते बचा था। इस बारे में एक्टर ने एक बार हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को बताया था। जिमी शेरगिल ने पगड़ी हटा दी थी, जिसके कारण पिता सत्यजीत ने उनसे डेढ़ साल तक बात नहीं की थी।

जिमी शेरगिल का परिवार संग टूटते-टूटते बचा था रिश्ता

जिमी शेरगिल ने बताया था कि उन्होंने 18 साल की उम्र तक ही पगड़ी पहनी थी। उससे पहले तक उन्होंने अपने बाल बढ़ाए थे और दाढ़ी भी थी। लेकिन जब हॉस्टल में पढ़ रहे थे, तो उन्हें अपनी पगड़ी बार-बार धोने में परेशानी होने लगी। इस वजह से जिमी शेरगिल ने अपने बाल कटवा दिए और इस बारे में घरवालों को नहीं बताया। यही नहीं, जिमी शेरगिल ने पगड़ी भी हटा दी और दाढ़ी भी कटवा ली थी।

हुलिया देख भड़क गए थे जिमी शेरगिल के पिता, बातचीत कर दी थी बंद

जब जिमी शेरगिल घर पहुंचे, तो उनका हुलिया तक पिता बरस पड़े। पूरा परिवार एक्टर पर भड़क गया था। पिता तो इस कदर नाराज हो गए थे कि उन्होंने डेढ़ साल तक जिमी शेरगिल से बात नहीं की थी। हालांकि, तब जिमी शेरगिल का फिल्मों में आने या एक्टर बनने का कोई इरादा नहीं था।

जिमी शेरगिल का करियर और आने वाली फिल्में

जिमी शेरगिल के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से शुरुआत की थी, पर पहचान 2000 में आई ‘मोहब्बतें’ से मिली। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, जिनमें ‘हासिल’, ‘दिल है तुम्हारा’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसे नाम शामिल हैं। अभी वह पिछली बार पंजाबी फिल्म ‘मां जाए’ में नजर आए थे। आने वाले दिनों में वह ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘बुलेट विजय’ और ‘मिस्टर आई’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button